पाकिस्तान को कीरू जलविद्युत परियोजना के डिजाइन पर आपत्ति, भारत ने कहा संधि का पूरी तरह पालन किया

By भाषा | Published: August 24, 2021 08:54 PM2021-08-24T20:54:31+5:302021-08-24T20:54:31+5:30

Pakistan objected to the design of the Kiru Hydroelectric Project, India said that the treaty was fully complied with | पाकिस्तान को कीरू जलविद्युत परियोजना के डिजाइन पर आपत्ति, भारत ने कहा संधि का पूरी तरह पालन किया

पाकिस्तान को कीरू जलविद्युत परियोजना के डिजाइन पर आपत्ति, भारत ने कहा संधि का पूरी तरह पालन किया

पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर में चेनाब नदी पर 624 मेगावाट की बड़ी विद्युत परियोजना ‘कीरू जलविद्युत संयंत्र’ की डिजाइन पर आपत्ति जताई है, लेकिन भारत ने कहा है कि परियोजना में सिंधु जल संधि का पूरी तरह पालन किया गया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। भारत के सिंधु आयुक्त प्रदीप कुमार सक्सेना ने इस घटनाक्रम की पुष्टि करते हुए ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि पाकिस्तान के सिंधु आयुक्त सैयद मुहम्मद मेहर अली शाह ने पिछले सप्ताह आपत्ति दर्ज कराई थी। हालांकि सक्सेना ने कहा कि परियोजना की डिजाइन में सिंधु जल संधि के प्रावधानों का पूरी तरह पालन किया गया है। इसे केंद्रीय जल आयोग ने प्रमाणित किया है, जो जल संसाधन के क्षेत्र में देश का शीर्ष संस्थान है। परियोजना को चेनाब घाटी विद्युत परियोजना लिमिटेड द्वारा क्रियान्वित किया जा रहा है जो राष्ट्रीय जलविद्युत कंपनी और जम्मू कश्मीर राज्य विद्युत विकास निगम (जेकेएसपीडीसी) का संयुक्त उपक्रम है। सक्सेना ने कहा, ‘‘नदी के प्रवाह के मार्ग में ऊपर की ओर होने के नाते जिम्मेदार देश के रूप में भारत अपने अधिकारों का पूरी तरह उपयोग करने के लिए प्रतिबद्ध है और संधि के अनुरूप पाकिस्तान पक्ष द्वारा उठाये गये मुद्दों पर सौहार्दपूर्ण समाधान में भरोसा करता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इस परियोजना पर पाकिस्तान की आपत्तियों पर इस साल पाकिस्तान में होने वाली स्थायी सिंधु आयोग की अगली बैठक में चर्चा हो सकती है। आगामी बैठक में भारतीय पक्ष अपना रुख रखेगा और उम्मीद करता है कि पाकिस्तान उसे स्वीकार करेगा और बातचीत के माध्यम से उसकी आशंकाओं पर ध्यान दिया जाएगा।’’ संधि में पाकिस्तान को सूचना मिलने के तीन महीने के अंदर भारत की डिजाइन पर ऐतराज जताने का अधिकार है। भारत ने इस परियोजना संबंधी जानकारी जून में पाकिस्तान को दे दी थी। संधि के तहत भारत को पश्चिमी नदियों पर परियोजनाओं के माध्यम से पनबिजली बनाने का अधिकार दिया गया है बशर्ते वह डिजाइन और परिचालन के विशिष्ट मानदंड पूरा करता हो।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pakistan objected to the design of the Kiru Hydroelectric Project, India said that the treaty was fully complied with

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे