भारत को एक और सफलता, पाकिस्तान की जेल में बंद कुलभूषण जाधव को आज से मिलेगा काउंसलर एक्सेस
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 1, 2019 20:52 IST2019-09-01T20:52:14+5:302019-09-01T20:52:14+5:30
कुलभूषण जाधव (49 साल) भारतीय नौसेना के सेवानिवृत्त अधिकारी हैं। कुलभूषण जाधव को मार्च 2016 में पाकिस्तान के बलूचिस्तान में गिरफ्तार किया गया था।

फाइल फोटो
पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव मामले में भारत को एक और कामयाबी मिली है। पाकिस्तान ने अपनी जेल में बंद कुलभूषण जाधव को कांसुलर एक्सेस (राजनयिक पुहंच) देने को तैयार हो गया है। एएनआई के मुताबिक पाकिस्तान आज (2 सितंबर को) कुलभूषण को कांसुलर एक्सेस प्रदान करेगा।
Pakistan Ministry of Foreign Affairs: Consular access to Kulbhushan Jadhav will be provided tomorrow, in line with Vienna Convention on Consular relations, International Court of Justice (ICJ) judgement & the laws of Pakistan. pic.twitter.com/W0B15wGKbe
— ANI (@ANI) September 1, 2019
पाकिस्तान के रुख में आया ये बदलाव इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस (आईसीजे) के फैसले के बाद आया है। इससे पहले लंबे समय से पाकिस्तान कुलभूषण जाधव को रायनयिक पहुंच देने से इनकार करता रहा है।
कुलभूषण जाधव (49 साल) भारतीय नौसेना के सेवानिवृत्त अधिकारी हैं। कुलभूषण जाधव को मार्च 2016 में पाकिस्तान के बलूचिस्तान में गिरफ्तार किया गया था। पाक की सैन्य अदालत ने 2017 में कुलभूषण को जासूसी और आतंकवाद के आरोपों में फांसी की सजा सुना दी थी जिसके खिलाफ भारत ने हेग स्थित अंतरराष्ट्रीय आदालत (आईसीजे) का दरवाजा खटखटाया था। आईसीजे ने 18 मई 2017 को पाकिस्तान को मामले का निर्णय आने तक जाधव की मौत की सजा की आदेश पर भी रोक लगा दी थी।
इस मसले पर पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय न्यायालय के क्षेत्राधिकार पर सवाल भी उठाया था। इस पर अदालत ने अपने फैसले में कहा था कि 1963 के वियना कन्वेंशन के अनुसार आईसीजे दो देशों के बीच विवादों का अनिवार्य निपटारा करवा सकता है।