जाधव को निर्बाध राजनयिक पहुंच के लिए पाकिस्तान के संपर्क में हैं : भारत

By भाषा | Published: December 7, 2019 06:15 AM2019-12-07T06:15:41+5:302019-12-07T06:15:41+5:30

पाकिस्तान ने सितम्बर में कहा था कि जाधव को दूसरी राजनयिक पहुंच नहीं दी जाएगी जिसके बाद भारत ने कहा था कि उनके मामले में वह अंतरराष्ट्रीय न्यायालय के फैसले को पूरी तरह लागू कराने का प्रयास जारी रखेगा।

Pakistan in touch with Jadhav for uninterrupted diplomatic access: India | जाधव को निर्बाध राजनयिक पहुंच के लिए पाकिस्तान के संपर्क में हैं : भारत

जाधव को निर्बाध राजनयिक पहुंच के लिए पाकिस्तान के संपर्क में हैं : भारत

Highlightsभारत ने पाकिस्तान से कहा है कि कुलभूषण जाधव को ‘‘तुरंत, प्रभावी और निर्बाध’’ राजनयिक पहुंच दी जाए इस मामले में भारत पड़ोसी देश के साथ राजनयिक चैनलों के माध्यम से संपर्क में है।

भारत ने पाकिस्तान से कहा है कि कुलभूषण जाधव को ‘‘तुरंत, प्रभावी और निर्बाध’’ राजनयिक पहुंच दी जाए और इस मामले में भारत पड़ोसी देश के साथ राजनयिक चैनलों के माध्यम से संपर्क में है। पाकिस्तान ने सितम्बर में कहा था कि जाधव को दूसरी राजनयिक पहुंच नहीं दी जाएगी जिसके बाद भारत ने कहा था कि उनके मामले में वह अंतरराष्ट्रीय न्यायालय के फैसले को पूरी तरह लागू कराने का प्रयास जारी रखेगा।
 

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा, ‘‘कुलभूषण जाधव के मामले में हम कूटनीतिक चैनलों के माध्यम से पाकिस्तान के संपर्क में हैं। इस मामले पर बातचीत की प्रकृति के बारे में सार्वजनिक रूप से चर्चा नहीं करुंगा।’’ उनसे पूछा गया था कि जाधव को दूसरी राजनयिक पहुंच के बारे में क्या प्रगति है। उन्होंने कहा, ‘‘अंतरराष्ट्रीय अदालत के फैसले के आलोक में हमने पाकिस्तान से त्वरित, प्रभावी और निर्बाध राजनयिक पहुंच का आग्रह किया है और देखते हैं कहां तक जाता है। इस मुद्दे पर भारत और पाकिस्तान के बीच कुछ बातचीत हुई है।’’

जाधव को पाकिस्तान की सैन्य अदालत ने जासूसी और आतंकवाद के आरोपों में अप्रैल 2017 में मौत की सजा सुनाई थी। इसके कुछ समय बाद भारत ने अंतरराष्ट्रीय न्यायालय का दरवाजा खटखटाया और जाधव की मौत की सजा को चुनौती दी थी।

अंतरराष्ट्रीय न्यायालय ने 17 जुलाई को अपने आदेश में पाकिस्तान को जाधव की सजा पर ‘‘प्रभावी’’ समीक्षा करने और अविलंब राजनयिक पहुंच मुहैया कराने का आदेश दिया था। पाकिस्तान द्वारा राजनयिक पहुंच दिये जाने के बाद भारतीय उच्चायोग के उप राजदूत गौरव अहलूवालिया ने 2 सिंतबर को जाधव से मुलाकात की थी। 

Web Title: Pakistan in touch with Jadhav for uninterrupted diplomatic access: India

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे