जाधव की मां और पत्नी को पाक ने जारी किया वीजा, 25 दिसंबर को कर सकती हैं मुलाकात

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: December 20, 2017 07:49 PM2017-12-20T19:49:49+5:302017-12-20T19:50:22+5:30

पाकिस्तान हाई कमीशन ने बुधवार को भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव की मां और पत्नी इस्लामाबाद जाने के लिए वीजा दे दिया है।

Pakistan High Commission issued visas to mother and wife of Kulbhushan Jadhav | जाधव की मां और पत्नी को पाक ने जारी किया वीजा, 25 दिसंबर को कर सकती हैं मुलाकात

कुलभूषण जाधव

पाकिस्तान हाई कमीशन ने बुधवार को भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव की मां और पत्नी इस्लामाबाद जाने के लिए वीजा दे दिया है। इसकी जानकारी पाक विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने ट्वीट कर दी है। अब जाधव के परिजन गुरुवार को नई दिल्ली स्थित पाक उच्चायोग से वीजा हासिल कर सकते हैं।

खबरों की मानें तो जेल में बंद कुलभूषण जाधव से उनकी मां और पत्नी एक घंटे के लिए 25 दिसंबर को मुलाकात कर सकती हैं। हालांकि इसको लेकर कोई पुख्ता जानकारी नहीं है। 

आपको बता दें कि पाकिस्तान ने नई दिल्ली में अपने उच्चायोग को निर्देश दिया था कि जाधव की पत्नी और मां को वीजा जारी किया जाए। पिछले सप्ताह पाकिस्तान ने जाधव के परिवार को इजाजत दी थी कि वह 25 दिसंबर को इस्लामाबाद में उनसे मुलाकात कर सकता है। 

गौरतलब है कि भारतीय नागरिक जाधव (को जासूसी और आतंकवाद के मामले में इस साल अप्रैल में पाकिस्तान की एक अदालत ने मौत की सजा सुनाई थी। इसके बाद भारत ने मई में अंतरराष्ट्रीय अदालत का दरवाजा खटखटाया गया था। अंतरराष्ट्रीय अदालत ने जाधव की फांसी की तामील पर रोक लगा दी।

पाक ने दावा किया कि उसके सुरक्षाकर्मियों ने बलूचिस्तान से जाधव उर्फ हुसैन मुबारक पटेल को गिरफ्तार किया और वह ईरान से पाक सीमा में दाखिल हुआ था, जबकि भारत का कहना है कि जाधव का ईरान से अपहरण किया गया और वह वहां कारोबारी मकसद से गए थे। जाधव नौसेना से सेवानिवृत्त हो चुके हैं।

Web Title: Pakistan High Commission issued visas to mother and wife of Kulbhushan Jadhav

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे