निर्मला सीतारमण ने दिया करारा जवाब, कहा- पायलट लौटा कर पाकिस्तान ने कोई एहसान नहीं किया

By भाषा | Published: March 17, 2019 11:52 PM2019-03-17T23:52:59+5:302019-03-17T23:52:59+5:30

1971 के युद्ध के बाद भारत ने बिना शर्त 90,000 पाकिस्तानी सैनिकों को वापस भेजा था। इस युद्ध में पाकिस्तान परास्त हो गया था। 

Pakistan did not do a favour by returning IAF pilot: Nirmala Sitharaman | निर्मला सीतारमण ने दिया करारा जवाब, कहा- पायलट लौटा कर पाकिस्तान ने कोई एहसान नहीं किया

निर्मला सीतारमण ने दिया करारा जवाब, कहा- पायलट लौटा कर पाकिस्तान ने कोई एहसान नहीं किया

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को लौटाने के लिए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान को ‘‘राजनेता’ करार देने वाले लोगों की रविवार को आलोचना की और कहा कि पायलट की रिहाई कानून के मुताबिक हुई और यह कोई एहसान नहीं था।

उन्होंने कहा कि 1971 के युद्ध के बाद भारत ने बिना शर्त 90,000 पाकिस्तानी सैनिकों को वापस भेजा था। इस युद्ध में पाकिस्तान परास्त हो गया था। 

उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि, भारत में कुछ लोगों, कुछ पत्रकारों और कुछ विचारकों ने हमारे पायलट को वापस भेजने पर उन्हें (खान) एक राजनेता करार दिया लेकिन यह केवल कानून के कारण हुआ और यह भारत पर कोई एहसान नहीं था। वे यह भी सवाल कर रहे हैं कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने क्या किया।’’ 

Web Title: Pakistan did not do a favour by returning IAF pilot: Nirmala Sitharaman

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे