Coronavirus: कोरोना पर SAARC व्यापार अधिकारियों की बैठक का पाकिस्तान ने किया बहिष्कार, दिया यह जवाब

By भाषा | Published: April 9, 2020 05:51 AM2020-04-09T05:51:55+5:302020-04-09T05:51:55+5:30

बैठक होने के कुछ ही देर बाद पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने एक बयान में कहा, ‘‘आज की व्यापार अधिकारियों की वीडियो कॉन्फ्रेंस जैसी गतिविधियां केवल तभी प्रभावी हो सकती हैं जब इनका नेतृत्व समूह का सचिवालय कर रहा हो। चूंकि दक्षेस सचिवालय आज की वीडियो कॉन्फ्रेंस का हिस्सा नहीं है, पाकिस्तान ने इसमें हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया।’’

Pakistan boycott meeting of SAARC trade officials on coronavirus | Coronavirus: कोरोना पर SAARC व्यापार अधिकारियों की बैठक का पाकिस्तान ने किया बहिष्कार, दिया यह जवाब

पाकिस्तान का झंडा। (फाइल फोटो)

Highlightsपाकिस्तान ने बुधवार को दक्षेस देशों के व्यापार अधिकारियों की बैठक का बहिष्कार किया और कहा कि ऐसी बैठकें तभी प्रभावी हो सकती हैं जब इनका नेतृत्व भारत के बजाए समूह का सचिवालय कर रहा हो।यह बैठक क्षेत्र में कोरोना वायरस के प्रभाव पर चर्चा करने और इस बात पर विचार विमर्श के लिए थी कि किस प्रकार यह समूह इस संकट से निपटने के लिए एक साझा रणनीति तैयार कर सकता है।

पाकिस्तान ने बुधवार को दक्षेस देशों के व्यापार अधिकारियों की बैठक का बहिष्कार किया और कहा कि ऐसी बैठकें तभी प्रभावी हो सकती हैं जब इनका नेतृत्व भारत के बजाए समूह का सचिवालय कर रहा हो।

यह बैठक क्षेत्र में कोरोना वायरस के प्रभाव पर चर्चा करने और इस बात पर विचार विमर्श के लिए थी कि किस प्रकार यह समूह इस संकट से निपटने के लिए एक साझा रणनीति तैयार कर सकता है।

बैठक होने के कुछ ही देर बाद पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने एक बयान में कहा, ‘‘आज की व्यापार अधिकारियों की वीडियो कॉन्फ्रेंस जैसी गतिविधियां केवल तभी प्रभावी हो सकती हैं जब इनका नेतृत्व समूह का सचिवालय कर रहा हो। चूंकि दक्षेस सचिवालय आज की वीडियो कॉन्फ्रेंस का हिस्सा नहीं है, पाकिस्तान ने इसमें हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया।’’

Web Title: Pakistan boycott meeting of SAARC trade officials on coronavirus

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे