पाक ने गुरु अर्जन देव के शहीदी दिवस पर जत्थे को पड़ोसी देश आने की अनुमति नहीं दी: एसजीपीसी

By भाषा | Updated: June 4, 2021 20:15 IST2021-06-04T20:15:56+5:302021-06-04T20:15:56+5:30

Pak did not allow Jatha to come to neighboring country on martyrdom day of Guru Arjan Dev: SGPC | पाक ने गुरु अर्जन देव के शहीदी दिवस पर जत्थे को पड़ोसी देश आने की अनुमति नहीं दी: एसजीपीसी

पाक ने गुरु अर्जन देव के शहीदी दिवस पर जत्थे को पड़ोसी देश आने की अनुमति नहीं दी: एसजीपीसी

अमृतसर, चार जून शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) ने शुक्रवार को कहा कि कोविड-19 से उत्पन्न हालात के कारण पाकिस्तान सरकार की ओर से अनुमति नहीं दिए जाने के कारण सिख श्रद्धालुओं का एक जत्था गुरु अर्जन देव के शहादत दिवस के मौके पर पड़ोसी देश नहीं जा सकेगा।

हर वर्ष जत्था पांचवें सिख गुरु अर्जन देव के शहीदी दिवस पर पाकिस्तान जाता है। शहीदी दिवस 14 जून को होता है। इस साल जत्था छह जून को जाने वाला था।

एसजीपीसी की अध्यक्ष बीबी जागीर कौर ने शुक्रवार को कहा कि पाकिस्तान सरकार ने कोविड-19 महामारी का हवाला देते हुए जत्थे को अनुमति नहीं दी है।

बीबी जागीर कौर ने कहा, ‘‘एसजीपीसी जत्थे को पाकिस्तान भेजने के लिए पूरी तरह तैयार थी। अभी तक भारत सरकार ने जत्थे पर किसी तरह का प्रतिबंध नहीं लगाया है।’’

एसजीपीसी के सहायक सचिव (मीडिया) कुलविंदर सिंह रामदास ने कहा कि जत्थे को छह जून को पाकिस्तान जाना था लेकिन कोविड-19 स्थिति के कारण पाकिस्तान सरकार ने इसकी अनुमति नहीं दी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pak did not allow Jatha to come to neighboring country on martyrdom day of Guru Arjan Dev: SGPC

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे