पाक सेना ने राजौरी मे अग्रिम चौकियों पर गोलीबारी की

By भाषा | Updated: December 16, 2020 23:28 IST2020-12-16T23:28:54+5:302020-12-16T23:28:54+5:30

Pak army opened fire at forward posts in Rajouri | पाक सेना ने राजौरी मे अग्रिम चौकियों पर गोलीबारी की

पाक सेना ने राजौरी मे अग्रिम चौकियों पर गोलीबारी की

जम्मू, 16 दिसंबर पाकिस्तानी सेना ने संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए बुधवार को जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा के पास अग्रिम चौकियों को निशाना बनाया और भारी गोलीबारी के साथ ही मोर्टार से गोले दागे, जिसके बाद में भारतीय सैनिकों ने भी जवाबी कार्रवाई की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

एक रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि एलओसी से सटे राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में बुधवार शाम करीब छह बजे पाकिस्तानी सेना ने बिना उकसावे के संघर्षविराम का उल्लंघन करते हुए छोटे हथियारों से भारी गोलीबारी की और मोर्टार से गोले दागे।

उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने इसका माकूल जवाब दिया।

उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ महीनों में पाकिस्तान की ओर से संघर्ष विराम का उल्लंघन कर भारी गोलीबारी और गोलाबारी किये जाने की घटनाओं में इजाफा हुआ है, जिसके चलते कई लोगों की जान जा चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pak army opened fire at forward posts in Rajouri

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे