पेंटर, शिल्पकार जरीना हाशमी का लंबी बीमारी के बाद निधन, जानें इनके बारे में सबकुछ

By भाषा | Published: April 26, 2020 05:33 PM2020-04-26T17:33:21+5:302020-04-26T17:33:21+5:30

अलीगढ़ में 1937 मे जन्मीं हाशमी के काम में देश के विभाजन और निर्वासन की त्रासदी खूब नजर आती है।

Painter, craftsman Zarina Hashmi dies after prolonged illness, know everything about them | पेंटर, शिल्पकार जरीना हाशमी का लंबी बीमारी के बाद निधन, जानें इनके बारे में सबकुछ

पेंटर, शिल्पकार जरीना हाशमी का लंबी बीमारी के बाद निधन, जानें इनके बारे में सबकुछ

नयी दिल्ली: न्यूयॉर्क में रहने वाली भारतीय पेंटर, शिल्पकार जरीना हाशमी का लंबी बीमारी के बाद शनिवार को लंदन में उनकी भांजी के आवास पर निधन हो गया। वह 83 वर्ष की थीं। दिल्ली में एक गैलरी की संचालक और हाशमी की मित्र रेणु मोदी ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘लंबी बीमारी के बाद लंदन में उनकी मृत्यु हो गई। वह शांति से गईं।

वहां वह भांजी-भांजे के साथ रह रही थीं।’’ करीब दो दशक से हाशमी से जुड़ीं मोदी का कहना है कि इस क्षति को आंकना मुश्किल है। अलीगढ़ में 1937 मे जन्मीं हाशमी के काम में देश के विभाजन और निर्वासन की त्रासदी खूब नजर आती है। विदेश सेवा के अधिकारी साद हाशमी से विवाह के बाद वह देश-दुनिया घूमीं, अलग-अलग शहरों में रहीं। 

Web Title: Painter, craftsman Zarina Hashmi dies after prolonged illness, know everything about them

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे