Pahalgam Terror Attack: बैसरन मैदान घटनास्थल पर पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह, इसी जगह आतंकियों ने पर्यटकों को बनाया था निशाना
By अंजली चौहान | Updated: April 23, 2025 12:31 IST2025-04-23T11:42:54+5:302025-04-23T12:31:52+5:30
Pahalgam Terror Attack LIVE:आतंकी हमले के पीड़ितों को ले जाने वाले ताबूत श्रीनगर हवाई अड्डे पर लाए गए।

Pahalgam Terror Attack: बैसरन मैदान घटनास्थल पर पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह, इसी जगह आतंकियों ने पर्यटकों को बनाया था निशाना
Pahalgam Terror Attack LIVE: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के एक दिन बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर पहुंचे हुए हैं। अमित शाह आतंकी हमले के स्थल बैसरन मैदान पहुंचे हैं जहां हेलीकॉप्टर से उतरते ही उन्हें कड़ी सुरक्षा के घेरे में रखा गया है। केंद्रीय गृह मंत्री ने घटनास्थल का दौरा किया और हालात का जायजा लिया है।
इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों को जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में श्रद्धांजलि अर्पित की। अमित शाह आज सुबह श्रीनगर पहुंचे और पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों के परिवारों से व्यक्तिगत रूप से मिले। इस हमले में 26 लोगों की जान चली गई और कई लोग घायल हो गए। शाह ने पहले पीड़ितों को श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि देश शोक संतप्त परिवारों के साथ गहरा दुख साझा करता है।
#WATCH | Union Home Minister Amit Shah arrives at Baisaran meadow, the site of the Pahalgam terror attack pic.twitter.com/i9f6muLgTq
— ANI (@ANI) April 23, 2025
इस घटना ने कश्मीर के सबसे खूबसूरत स्थलों में से एक की शांति को छिन्न-भिन्न कर दिया, जिसे अक्सर भारत का "मिनी-स्विट्जरलैंड" कहा जाता है। यह भयानक हमला अनंतनाग जिले के सुदूर ऊंचाई वाले क्षेत्र में हुआ - एक ऐसा स्थान जहां केवल ट्रेकिंग या घोड़े की पीठ पर ही पहुंचा जा सकता है। भूभाग ने तत्काल बचाव अभियान को एक दुःस्वप्न बना दिया, लेकिन हवाई निकासी के लिए हेलीकॉप्टरों को भेजा गया, जबकि बहादुर स्थानीय निवासियों ने घायलों को खड़ी पगडंडियों से नीचे उतारने के लिए टट्टुओं के साथ कदम बढ़ाया।
Union Home Minister Amit Shah says, "With a heavy heart, paid last respects to the deceased of the Pahalgam terror attack. Bharat will not bend to terror. The culprits of this dastardly terror attack will not be spared."
— ANI (@ANI) April 23, 2025
(Source: Amit Shah/ 'X') pic.twitter.com/cn47Z8HLGS
एसएसपी संदीप मेहता कहते हैं, "कल की घटना के बाद हमने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं... चूंकि घटना के बाद भावनाएं भड़क रही हैं, इसलिए मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि कुछ भी कहने से पहले सावधानी से सोचें। सांप्रदायिक भावनाओं को बढ़ावा नहीं दिया जाना चाहिए जिससे किसी विशेष समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचे। अभी यहां सब कुछ शांतिपूर्ण है।"
2019 में अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद यह सबसे बड़े आतंकी हमलों में से एक रहा है। हालांकि, सरकार ने अभी तक पहलगाम में हुए आतंकी हमले में हताहतों की संख्या की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।
#WATCH | J&K | Union Home Minister Amit Shah arrives at Baisaran meadow, the site of the Pahalgam terrorist attack on tourists pic.twitter.com/7ZB6tAqv00
— ANI (@ANI) April 23, 2025