भारत सरकार ने 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों पर लगाया प्रतिबंध, पढ़ें पूरी लिस्ट

By अंजली चौहान | Updated: April 28, 2025 11:35 IST2025-04-28T10:29:55+5:302025-04-28T11:35:11+5:30

India vs Pakistan: मोदी सरकार ने पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों पर प्रतिबंध लगा दिया है।

Pahalgam Attack Indian government banned 16 Pakistani YouTube channels read the full list | भारत सरकार ने 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों पर लगाया प्रतिबंध, पढ़ें पूरी लिस्ट

प्रतीकात्मक फोटो

India vs Pakistan: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया हुआ है। आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करने के साथ ही केंद्र सरकार ने कूटनीतिक कार्रवाई को भी जारी रखा है। इस बीच, सोमवार को गृह मंत्रालय की सिफारिशों पर सरकार ने भारत के खिलाफ सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील सामग्री और गलत सूचना फैलाने के लिए डॉन, समा टीवी, एआरवाई न्यूज, जियो न्यूज, रजीनामा, जीएनएन, इरशाद भट्टी आदि सहित पाकिस्तान के 16 यूट्यूब चैनलों पर प्रतिबंध लगा दिया है।

बीबीसी को भेजा पत्र

इसके अलावा, सरकार ने पहलगाम त्रासदी को लेकर अपनी रिपोर्टिंग में आतंकवादियों को ‘‘चरमपंथी’’ कहने पर ‘बीबीसी’ को एक औपचारिक पत्र भी भेजा है। अधिकारियों ने कहा, ‘‘गृह मंत्रालय की सिफारिशों पर भारत सरकार ने जम्मू कश्मीर में पहलगाम की दुखद आतंकी घटना की पृष्ठभूमि में भारत, उसकी सेना और सुरक्षा एजेंसियों के खिलाफ भड़काऊ और सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील सामग्री, झूठे और भ्रामक बयान तथा गलत सूचना प्रसारित करने के आरोप में कई पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल पर प्रतिबंध लगा दिया है।’’

जिन यूट्यूब चैनल को ‘ब्लॉक’ किया गया है उनमें, ‘डॉन न्यूज’, ‘इरशाद भट्टी’, ‘समा टीवी’, ‘एआरवाई न्यूज’, ‘बोल न्यूज’, ‘रफ्तार’, ‘द पाकिस्तान रेफरेंस’, ‘जियो न्यूज’, ‘समा स्पोर्ट्स’, ‘जीएनएन’, ‘उजैर क्रिकेट’, ‘उमर चीमा एक्सक्लूसिव’, ‘अस्मा शिराजी’, ‘मुनीब फारूक’, ‘सुनो न्यूज’ और ‘राजी नामा’ शामिल हैं। 

पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों पर प्रतिबंध क्यों मायने रखता है?

यह इसलिए मायने रखता है क्योंकि पाकिस्तानी धारावाहिक पहले भारत में कई यूट्यूब चैनलों पर स्ट्रीम किए जाते थे, जिनमें जियो टीवी, समा टीवी और एआरवाई शामिल हैं। सरकार के प्रतिबंध के साथ, अब धारावाहिक भारत में स्ट्रीम नहीं होंगे।

पहलगाम आतंकी हमला

पहलगाम आतंकी हमला 22 अप्रैल को हुआ था। मंगलवार को पहलगाम के बैसरन मैदान में आतंकवादियों द्वारा किया गया यह हमला 2019 के पुलवामा हमले के बाद घाटी में सबसे घातक हमलों में से एक है, जिसमें 40 सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए थे।

Web Title: Pahalgam Attack Indian government banned 16 Pakistani YouTube channels read the full list

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे