Padmaawat Protest Live: करणी सेना महासचिव सूरज पाल अमु हिरासत में, मप्र और पटना में रिलीज नहीं हो पाई 'पद्मावत'

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: January 25, 2018 18:59 IST2018-01-25T18:42:51+5:302018-01-25T18:59:53+5:30

गुरुग्राम में करणी सेना के प्रमुख नेता सूरज पाल अमु को हिरासत में लिया गया है। गुरुग्राम के डीएसपी कुलदीप सिंह के मुताबिक उन्हें कार्रवाई के बाद छोड़ दिया जाएगा।

Padmaawat Protest Live Updates: Karni Sena Leader Suraj Pal Amu has been taken under custody, 'Padmavat' is not released in MP and Patna | Padmaawat Protest Live: करणी सेना महासचिव सूरज पाल अमु हिरासत में, मप्र और पटना में रिलीज नहीं हो पाई 'पद्मावत'

Padmaawat Protest Live: करणी सेना महासचिव सूरज पाल अमु हिरासत में, मप्र और पटना में रिलीज नहीं हो पाई 'पद्मावत'

हरियाणा में स्कूल बस पर हमले के बाद पहली बार करणी सेना के नेता सूरज पाल अमू को हिरासत में ले लिया गया है। गुरुग्राम के डीएसपी कुलदीप सिंह के मुताबिक उन्हें कार्रवाई के बाद छोड़ दिया जाएगा। दूसरी ओर सर्वोच्च अदालत के निर्देश के बावजूद संजय लीला भंसाली की विवादित फिल्म 'पद्मावत' गुरुवार को मध्य प्रदेश में रिलीज नहीं हो पाई है। वहीं, सिनेमाघर मालिक राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात करने के बाद कोई फैसला होने की बात कह रहे हैं। सिनेमाघर मालिक सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं और सुरक्षा मांग रहे हैं। इसी मसले को लेकर मुख्यमंत्री आवास पर मुख्यमंत्री और सिनेमाघर मालिकों के बीच चर्चा हो रही है।

राज्य सरकार के प्रवक्ता नरोत्तम मिश्रा ने संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा कि राज्य सरकार का रुख साफ है। वह फिल्म की रिलीज के पक्ष में नहीं है। सरकार सर्वोच्च न्यायालय में रिव्यू पेटिशन दायर करेगी। अभी मुख्यमंत्री व सिनेमाघर मालिकों के बीच चर्चा हो रही है और इस पर फैसला जल्दी हो जाएगा।



 

पटना में 'पद्मावत' रिलीज नहीं, फिल्म के विरोध में प्रदर्शन जारी

संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' के खिलाफ बिहार के कई स्थानों पर गुरुवार को भी प्रदर्शन जारी है। इस बीच गुरुवार को पटना सहित राज्य के कई जगहों पर फिल्म के प्रदर्शित नहीं किए जाने से दर्शक निराश हैं। पटना के एक अधिकारी ने बताया कि पटना के किसी भी सिनेमाघर में 'पद्मावत' नहीं दिखाई जा रही है। पटना के सिनेमाघरों के मालिकों ने हंगामे और विरोध के डर से फिल्म की रिलीज के पहले दिन फिल्म को प्रदशिर्त ना करने का निर्णय लिया है। कई सिनेमाघर दर्शकों द्वारा पहले से की गई बुकिंग के पैसे भी लौटाते दिखे। 

पटना के बौढ़ आर नालंदा के हिलसा में भी करणी सेना और अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के सदस्यों ने फिल्म के विरोध में प्रदर्शन किया। इस बीच बिहार के नालंदा सहित कई स्थानों में फिल्म के रिलीज होने की भी सूचना है।

उप्र: 'पद्मावत' को लेकर कड़ी सुरक्षा, कई सिनेमाघरों में नहीं लगी फिल्म

उत्तर प्रदेश में 'पद्मावत' की रिलीज को देखते हुए पूरे राज्य में हाईअलर्ट जारी कर दिया गया है। पुलिस महानिदेशक कार्यालय के अधिकारियों का दावा है कि अधिकारियों को सख्त हिदायत दी गई है कि कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने वालों को बख्शा न जाए। प्रदेश के अपर पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) आनंद कुमार ने कहा कि कानून को हाथ में लेने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 

हरियाणा, पंजाब में 'पद्मावत' को मिली अच्छी प्रतिक्रिया

हरियाणा और पंजाब के मल्टीप्लेक्स और सिनेमाघरों के अंदर और बाहर तैनात सशस्त्र पुलिसकर्मियों और निजी रक्षकों के बीच गुरुवार को फिल्म 'पद्मावत्त' की स्क्रीनिंग दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रिया के साथ शुरू हुई। सुरक्षा कर्मियों को मॉल और सिनेमा हॉल के बाहर तैनात किया गया है, जहां फिल्म बुधवार से प्रदर्शित की जा रही है। हरियाणा और पंजाब पुलिस बुधवार को दिल्ली के पास गुरुग्राम में हुई हिंसा के मद्देनजर कोई जोखिम नहीं लेना चाहतीं।

तेलुगू राज्यों में कड़ी सुरक्षा के बीच 'पद्मावत' रिलीज

तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के सभी सिनेमाघरों में गुरुवार को कड़ी सुरक्षा के बीच फिल्म 'पद्मावत' रिलीज हो गई है। अधिकारियों ने कहा कि फिल्म को दोनों तेलुगू राज्यों के 300 सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है और दोपहर तक किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं है। राजपूत समूहों के किसी भी तरह के विरोध प्रदर्शन को नाकाम करने के लिए हैदराबाद और सिकंदराबाद दोनों शहरों के सिंगल-स्क्रीन सिनेमाघरों में भी पुलिसकर्मी तैनात हैं।

Web Title: Padmaawat Protest Live Updates: Karni Sena Leader Suraj Pal Amu has been taken under custody, 'Padmavat' is not released in MP and Patna

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे