पद्मावत: करणी सेना बनाएगी संजय लीला भंसाली की माँ पर फिल्म, कहा- नाम होगा लीला की लीला

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: January 26, 2018 11:04 AM2018-01-26T11:04:41+5:302018-01-26T11:07:57+5:30

संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत 25 जनवरी को पूरे देश में रिलीज हुई। राजपूत करणी सेना फिल्म के विरोध में पूरे देश में कई दिनों से हिंसक विरोध प्रदर्शन कर रही है।

Padmaavat: Rajput Karni Sena said will make film on mother of Sanjay Leela Bhansali | पद्मावत: करणी सेना बनाएगी संजय लीला भंसाली की माँ पर फिल्म, कहा- नाम होगा लीला की लीला

पद्मावत: करणी सेना बनाएगी संजय लीला भंसाली की माँ पर फिल्म, कहा- नाम होगा लीला की लीला

संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' राजपूत करणी सेना के पुरजोर विरोध के बावजूद 25 जनवरी को पूरे देश में रिलीज हुई। देश में कई जगहों पर फिल्म के विरोध में हिंसक विरोध प्रदर्शन करने के बाद अब राजपूत करणी सेना ने ना ने ऐलान किया है कि वे संजय लीला भंसाली की माँ पर फिल्म बनाएंगे। करणी सेना ने कहा है कि फिल्म का नाम 'लीला की लीला' होगा।

लीला संजय लीला भंसाली की माँ का नाम है। बाजीराव मस्तानी, राम-लीला, हम दिल दे चुके सनम, देवदास और खामोशी जैसी फिल्मों के निर्देशक संजय लीला भंसाली अपने नाम में अपनी माँ का नाम "लीला" लगाते हैं।

चित्तौड़गढ़ में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए करणी सेना के जिला अध्यक्ष गोविंद सिंह खांगरोट ने कहा कि इस फिल्म का निर्देशन अरविंद व्यास करेंगे और इसकी पटकथा लेखन पर काम शुरू हो चुका है। अगले 15 दिनों में फिल्म का 'मुहूर्त' होगा और यह फिल्म इसी साल रिलीज होगी। 

करणी सेना के नेता के मुताबिक, फिल्म की शूटिंग राजस्थान में होगी। उन्होंने कहा, "भंसाली ने हमारी मां पद्मावती का अपमान किया है, लेकिन हम यह सुनिश्चित करेंगे कि उन्हें इस पर गर्व महसूस हो।" उन्होंने कहा कि देश में अभिव्यक्ति की आजादी हर किसी को है इसलिए उनके पास भी यह अधिकार है।

पद्मावत में दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर, रणवीर सिंह, अदिति राव हैदरी और रजा मुराद मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म मध्यकालीन महाकवि मलिक मोहम्मद जायसी के महाकाव्य पद्मावत पर आधारित है। फिल्म में दिल्ली के सुल्तान अल्लाउद्दीन खिलजी द्वारा चित्तौड़ की रानी पद्मावती के हासिल करने के लिए उनके राज्य पर हमला करने की कहानी कही गयी है। खिलजी के हमले में चित्तौड़ के राजा रतन सिंह मारे जाते हैं। खिलजी के हाथों में पड़ने से बचने के लिए रानी पद्मावती अन्य रानियों के साथ जौहर करके प्राण त्याग देती हैं।

Web Title: Padmaavat: Rajput Karni Sena said will make film on mother of Sanjay Leela Bhansali

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे