शारदा चिटफंड घोटालाः पी चिदंबरम की पत्नी नलिनी चिदंबरम को एक और झटका

By भाषा | Published: June 6, 2018 08:39 AM2018-06-06T08:39:54+5:302018-06-06T08:39:54+5:30

नलिनी को शारदा चिटफंड घोटाले के मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने तलब किया था

P Chidambaram wife Nalini Chidambaram Sharda Chitfund scam | शारदा चिटफंड घोटालाः पी चिदंबरम की पत्नी नलिनी चिदंबरम को एक और झटका

शारदा चिटफंड घोटालाः पी चिदंबरम की पत्नी नलिनी चिदंबरम को एक और झटका

चेन्नई, 6 जून: मद्रास उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति एम दंडपाणि ने पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम की पत्नी निलिनी चिदंबरम द्वारा दायर की गई एक याचिका की सुनवाई से खुद को अलग कर लिया। 

नलिनी को शारदा चिटफंड घोटाले के मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने तलब किया था जिसके खिलाफ उनके द्वारा दायर की गई याचिका खारिज कर दी गई थी। इस फैसले को उन्होंने अपनी याचिका में चुनौती दी थी।

न्यायमूर्ति हुलुवाडी जी रमेश और न्यायमूर्ति एम दंडपाणि के समक्ष जब यह याचिका सुनवाई के लिए पहुंची तो दंडपाणि ने यह कहते हुए खुद को अलग कर लिया कि वह इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय के वकील के रूप में सेवा दे चुके हैं। इसके बाद पीठ ने किसी अन्य पीठ को यह मामला सौंपने के लिए इसे मुख्य न्यायाधीश के पास भेज दिया।

Web Title: P Chidambaram wife Nalini Chidambaram Sharda Chitfund scam

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे