कार्ति चिदंबरम आज होंगे कोर्ट में पेश, गिरफ्तारी में इंद्राणी मुखर्जी के बयान की बड़ी भूमिका

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: March 1, 2018 11:42 IST2018-03-01T11:21:43+5:302018-03-01T11:42:33+5:30

Karti Chidambaram: सीबीआई ने बुधवार (28 फरवरी) को कांग्रेस नेता पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम को आईएनएक्स मीडिया मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया है। जिसके बाद कोर्ट में आज कीर्ति को पेश किया जाएगा। 

P Chidambaram Son Karti Chidambaram hearing in Court, CBI quotes Indrani Mukerjea in INX Media case | कार्ति चिदंबरम आज होंगे कोर्ट में पेश, गिरफ्तारी में इंद्राणी मुखर्जी के बयान की बड़ी भूमिका

कार्ति चिदंबरम आज होंगे कोर्ट में पेश, गिरफ्तारी में इंद्राणी मुखर्जी के बयान की बड़ी भूमिका

नई दिल्ली, (1 मार्च): कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम को राहत मिलती नहीं दिख रही हैं। सीबीआई ने बुधवार (28 फरवरी) को कांग्रेस नेता पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम को आईएनएक्स मीडिया मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया है। जिसके बाद कोर्ट में आज कीर्ति को पेश किया जाएगा। 

रिपोर्ट्स की माने तो कार्ति चिंदबरम के लिए वकील दयन कृष्णन पटियाला हाउस कोर्ट में मौजूद रहेंगे।  कार्ति चिदंबरम के सीए एस भास्कर रमन को सीबीआई पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। पिछले वर्ष 15 मई को सीबीआई ने कार्ति के खिलाफ आपराधिक षड्यंत्र रचने, धोखाधड़ी, भ्रष्ट और अवैध काम के लिए धन लेने, सरकारी कर्मचारी को निर्णय बदलने के लिए प्रभावित करने और आपराधिक दुराचार के मामले दर्ज किए थे।

खबर के मुताबिक इंद्राणी मुखर्जी ने बयान में कीर्ति चिंदबरम पर आरोप लगाया था। उन्होंने  कहा है कि कार्ति के निर्देशों पर एफआईपीबी क्लीयरेंस के लिए उन्हें (कार्ति को) सात लाख अमेरिकी डॉलर दिये थे। इंद्राणी मुखर्जी के बयान प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कीर्ति के खिलाफ केस दर्ज किया था। फिलहाल ईडी इस मामले की काले धन को सफेद करना (मनी लांड्रिंग) के नजरिये से जांच कर रही है, जबकि सीबीआई ने सीआरपीसी की धारा 164 के तहत मजिस्ट्रेट के समक्ष इंद्राणी दंपती के बयान दर्ज किये थे।

कीर्ति की गिरफ्तारी

 कार्ति चिदंबरम के अकाउंटेंट को शुक्रवार (16 फरवरी) को गिरफ्तार किया गया था। इससे पहले अदालत ने पूर्व मीडिया शख्सियत इंद्राणी मुखर्जी को आईएनएक्स मीडिया से संबंधित मामले में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है।  सीबीआई की दो दिन की अभिरक्षा समाप्त होने के बाद उन्हें विशेष न्यायाधीश सुनील राणा के समक्ष पेश किया गया। कार्ति चिदंबरम पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने कथित रूप से मुम्बई के आईएनएक्स मीडिया (अब 9एक्स मीडिया) को विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) से हरी झंडी दिलाने के नाम पर 3. 5 करोड़ रुपये लिए थे। उस समय आईएनएक्स मीडिया को इंद्राणी मुखर्जी और पीटर संचालित कर रहे थे। ये दोनों शीना बोरा हत्याकांड में आरोपी हैं। दर्ज एफआईआर में पी चिदंबरम का उल्लेख नहीं है, यद्यपि मामले के अनुसार उन्होंने 18 मई 2007 को एफआईपीबी बैठक में कंपनी में 4.62 करोड़ रुपये प्रत्यक्ष विदेशी निवेश को एफआईपीबी स्वीकृति दी थी। हालांकि कार्ति ने आरोपों को सिरे से गलत बताया है।
 

Web Title: P Chidambaram Son Karti Chidambaram hearing in Court, CBI quotes Indrani Mukerjea in INX Media case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे