पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम बुधवार को जेल से रिहा हो गए हैं। सुप्रीम कोर्ट मे प्रवर्तन निदेशालय द्वारा दर्ज NX मीडिया मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उसे जमानत दे दी। पी. चिदंबरम करीब 106 दिन जेल में रहने के बाद बाहर आए हैं। ऐसे में चिदंबरम ने कहा है कि वह गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।
तिहाड़ जेल से रिहा होने के बाद पी चिदंबरम ने कहा, 'मैं कल प्रेस कॉन्फ्रेंस करूंगा। मैं खुश हूं कि 106 दिन के बाद मैं बाहर निकला और आजादी की हवा में सांस ले रहा हूं।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी चिदम्बरम को बुधवार को 106 दिन से तिहाड़ जेल से रिहा कर दिया गया। जेल से बाहर आने पर कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। उससे पहले दिन में चिदम्बरम को उच्चतम न्यायालय ने आईएनएक्स मीडिया धनशोधन मामले में जमानत दी थी।