मध्ये प्रदेश में तीन दिन में तीन गुना हुई ऑक्सीजन की आपूर्ति: चौहान

By भाषा | Updated: April 9, 2021 23:22 IST2021-04-09T23:22:38+5:302021-04-09T23:22:38+5:30

Oxygen supply tripled in three days in Madhya Pradesh: Chauhan | मध्ये प्रदेश में तीन दिन में तीन गुना हुई ऑक्सीजन की आपूर्ति: चौहान

मध्ये प्रदेश में तीन दिन में तीन गुना हुई ऑक्सीजन की आपूर्ति: चौहान

भोपाल, नौ अप्रैल मध्य प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी की खबरों के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को कहा कि प्रदेश में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है और प्रदेश में तीन दिन में तीन गुना अधिक ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित की गई है।

कोविड-19 के प्रबंधन पर आयोजित मंत्रिपरिषद की बैठक को मंत्रालय से ऑनलाइन संबोधित करते हुए चौहान ने कहा, ‘‘प्रदेश में फैलते कोरोना संक्रमण को देखते हुए इलाज की हर संभव व्यवस्था की जा रही है। प्रदेश में तीन दिन में तीन गुना अधिक ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित की गई है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘तीन दिन पहले जहां 60 मीट्रिक टन ऑक्सीजन प्राप्त हो रही थी, वहीं आज (शुक्रवार को) 180 मीट्रिक टन की आपूर्ति हुई है।’’

चौहान ने कहा कि प्रदेश में प्रति माह एक लाख रेमडेसिवीर टीके की खुराक उपलब्ध कराई जायेगी।

उन्होंने कहा कि मरीजों के लिए 50,000 रेमडेसिवीर टीके के आर्डर दिए जा चुके हैं। इसकी आपूर्ति भी शुरू हो गई है।

चौहान ने कहा कि कोविड-19 के मरीजों के लिए प्रदेश में एक लाख बिस्तरों की व्यवस्था की जा रही है। सभी जिला चिकित्सालयों में सीटी स्कैन की व्यवस्था की जायेगी।

साथ ही कहा कि सभी तरह की जांच तथा अस्पतालों की दरें तय कर दी गई हैं। ऑक्सीजन की कालाबाजारी करने वालों, जांच और इलाज की निर्धारित दर से अधिक दर लेने वाले अस्पतालों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

मंत्रिपरिषद की बैठक से पहले चौहान ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘प्रदेश में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है। भारत सरकार ने भिलाई स्टील प्लांट से ऑक्सीजन की आपूर्ति पर सहमति दी है। इसके साथ ही केन्द्रीय रेल, उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल से चर्चा हुई है। उनकी ओर से भी आश्वासन प्राप्त हुआ है कि ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Oxygen supply tripled in three days in Madhya Pradesh: Chauhan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे