आक्सीजन सांद्रक एवं आक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी करने वाला गिरफतार, 18 सांद्रक बरामद

By भाषा | Updated: May 10, 2021 15:22 IST2021-05-10T15:22:59+5:302021-05-10T15:22:59+5:30

Oxygen concentrator and black market arrestor of oxygen cylinder, 18 concentrators recovered | आक्सीजन सांद्रक एवं आक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी करने वाला गिरफतार, 18 सांद्रक बरामद

आक्सीजन सांद्रक एवं आक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी करने वाला गिरफतार, 18 सांद्रक बरामद

लखनऊ, 10 मई कोरोना मरीजों के परिजनों को महंगे दामों पर ऑक्सीजन सांद्रक बेचने और किराये देने के मामले में लखनऊ पुलिस ने सोमवार को एक व्यक्ति को गिरफतार कर लिया । पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

पुलिस आयुक्त डी के ठाकुर ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि इस व्यक्ति के पास से 18 ऑक्सीजन सांद्रक, तीन भरे हुये आक्सीजन सिलेंडर, पांच सिलीकान फेस मास्क तथा करीब ढाई लाख रूपये नगद बरामद किये गये हैं ।

उन्होंने बताया कि इस व्यक्ति ने 30 ऑक्सीजन सांद्रक 30 से 40 हजार रूपये प्रति सप्ताह की दर पर कोरोना मरीजों के परिजनों को किराये पर भी दिया है, जिनके बारे में पता लगाया जा रहा है ।

अपर पुलिस उपायुक्त (मध्य) चिरंजीवी ने बताया कि सोमवार दोपहर पुलिस को यह जानकारी मिली कि पुराना किला चौकी थाना हुसैनगंज के पास एक व्यक्ति ऑक्सीजन सिलेंडर और आक्सीजन सांद्रक अवैध रूप से किसी को बेचने आ रहा है । उन्होंने बताया कि पुलिस ने एक कार को रोक कर तलाशी ली तो उसमें सुभाष चंद्रा नामक युवक मिला जिसके पास कार में काफी संख्या में ऑक्सीजन सिलेंडर और आक्सीजन कंसट्रेटर बरामद हुये ।

उन्होंने बताया कि पूछताछ में सुभाष ने बताया कि वह कोरोन मरीजों के परिजनों को एक सप्ताह के लिये ऑक्सीजन सांद्रक किराये पर देता था और उनसे 30 से 40 हजार रूपये प्रति सप्ताह लेता था और इस किराये के अतिरिक्त उनसे 35 हजार रूपये सिक्युरिटी मनी के रूप में जमा कराता था । इसी तरह एक आक्सीजन सिलेंडर 30 से 35 हजार रूपये में बेचता था ।

एडीसीपी ने बताया कि पूछताछ में सुभाष ने बताया कि वर्तमान में उसने 30 आक्सीजन कंसट्रेटर किराये पर दे रखा है जबकि उसके पास से 18 आक्सीजन सांद्रक, तीन ऑक्सीजन सिलिंडर तथा पांच सिलीकान मास्क बरामद हुये है । उन्होंने बताया कि इसके अलावा उनके पास से दो लाख 40 हजार रूपये नकद भी बरामद हुये हैं ।

पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच आरंभ कर दी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Oxygen concentrator and black market arrestor of oxygen cylinder, 18 concentrators recovered

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे