लाइव न्यूज़ :

कोरोना वैक्सीन पर गुड न्यूज, ऑक्सफोर्ड की वैक्सीन भारत में अगले महीने मिल सकती है! जानिए टेस्ट में क्या रहे नतीजे

By विनीत कुमार | Updated: November 24, 2020 08:51 IST

Corona Vaccine Update: ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और एस्ट्राजेनेका की ओर से विकसित किए गए कोरोना वैक्सीन-कोविशील्ड के ट्रायल्स के परिणामों से भारत में उम्मीद बढ़ गई है।

Open in App
ठळक मुद्देएस्ट्राजेनेका ऑक्सफोर्ड कोविड-19 वैक्सीन 70.4 फीसदी असरदार साबित हुई हैनतीजों के बाद सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (SII) वैक्सीन के इमर्जेंसी अप्रूवल की तैयारी में जुट गया है

भारत में त्योहारों के बाद और ठंड के दिनों में कोरोना संक्रमण के एक बार फिर तेजी से बढ़ने के खतरे के बीच अच्छी खबर आई है। ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और एस्ट्राजेनेका की ओर से विकसित किए गए कोरोना वैक्सीन-कोविशील्ड के अंतिम चरण के परीक्षण के शुरुआती नतीजे आए हैं। यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफोर्ड की ओर से इस बारे में जानकारी दी गई है। इसके अनुसार एस्ट्राजेनेका ऑक्सफोर्ड कोविड-19 वैक्सीन 70.4 फीसदी असरदार साबित हुई है। 

नतीजों के बाद पुणे का सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (SII) वैक्सीन के इमर्जेंसी अप्रूवल की तैयारी में जुट गया है। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि इमर्जेंसी अप्रूवल इस साल के आखिर तक मिल जाएगा। अगर ऐसा होता है तो 2020 के आखिर तक भारत में कोविशील्ड वैक्सीन मिल सकती है। ऑक्सफोर्ड की वैक्सीन के आए अच्छे परिणाम भारत के लिए बड़ी राहत की बात है। दरअसल, इससे भारत में ज्यादा तेजी से वैक्सीन मिलने की उम्मीद बढ़ गई है।

टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार भारतीय ड्रग रेग्युलेटर DCGI की ओर से कोरोना वायरस की वैक्सीन के लिए तैयार गाइडलाइन में साफ तौर पर कहा गया था कि जो भी वैक्सीन 50 फीसदी से ज्यादा कारगर होगी, उसे मंजूरी दी जा सकती है।

दूसरे वैक्सीन से सस्ता होगा कोविशील्ड

SII के सीईओ अडार पूनावाला ने बताया, 'हम जल्द से जल्द इमरजेंसी लाइसेंस के लिए अप्लाई करने जा रहे हैं और उम्मीद है कि करीब एक महीने में मंजूरी मिल जाएगी। DCGI के फैसले पर आखिरी मंजूरी निर्भर है।' उन्होंने बताया कि कंपनी के पास 4 करोड़ जोड तैयार रखे गए हैं और जनवरी तक इसे बढ़ाकर 10 करोड़ तक पहुंचा दिया जाएगा। इनमें से एक बड़ा हिस्सा भारत के लिए होगा।

कोविशील्ड बाजार में 500 से 600 रुपये प्रति डोज के हिसाब से मौजूद होगा। वहीं, सरकार के लिए ये 200 से 300 रुपये में उपलब्ध होगा। वैक्सीन के दो डोज जरूरी होंगे। केविशील्ड से इतर फाइजर और मॉडर्ना के वैक्सीन के दाम ज्यादा हो सकते हैं। मॉडर्ना वैक्सीन की कीमत जहां भारत में 2775 रुपये प्रति डोज हो सकती है। वहीं, फाइजर के दाम करीब 1500 रुपये के आसपास होंगे।

Oxford Vaccine: कोविशील्ड कितना कारगर

वैक्सीन के ट्रायल्स दो तरह से किए गए। पहले में 62 प्रतिशत ये असरदार दिखी जबकि दूसरे में 90% से ज्यादा असरदार साबित हुई। इसके औसत के अनुसार ये करीब 70 प्रतिशत के आसपास असरदार रही। पूरी दुनिया में इस वैक्सीन का परीक्षण 18 साल की उम्र से ज्यादा के लोगों पर किया गया था। 

इसमें एक परीक्षण में टीके के डोज का आधा और फिर करीब एक महीने बाद पूरा डोज देने पर ये 90 प्रतिशत असरदार रहा। वहीं, दूसरे तरीके में टीके के दो फुल डोज एक-एक महीने के अंतराल पर दिए गए। इसमें ये 62 प्रतिशत असरदार साबित हुआ।

टॅग्स :कोरोना वायरसकोविड-19 इंडिया
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यCOVID-19 infection: रक्त वाहिकाओं 5 साल तक बूढ़ी हो सकती हैं?, रिसर्च में खुलासा, 16 देशों के 2400 लोगों पर अध्ययन

भारत'बादल बम' के बाद अब 'वाटर बम': लेह में बादल फटने से लेकर कोविड वायरस तक चीन पर शंका, अब ब्रह्मपुत्र पर बांध क्या नया हथियार?

स्वास्थ्यसीएम सिद्धरमैया बोले-हृदयाघात से मौतें कोविड टीकाकरण, कर्नाटक विशेषज्ञ पैनल ने कहा-कोई संबंध नहीं, बकवास बात

स्वास्थ्यमहाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 12 मामले, 24 घंटों में वायरस से संक्रमित 1 व्यक्ति की मौत

स्वास्थ्यअफवाह मत फैलाओ, हार्ट अटैक और कोविड टीके में कोई संबंध नहीं?, एम्स-दिल्ली अध्ययन में दावा, जानें डॉक्टरों की राय

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई