चेन्नई हवाई अड्डे पर यात्री के पास से दो किलोग्राम से अधिक सोना जब्त

By भाषा | Updated: November 7, 2021 20:45 IST2021-11-07T20:45:57+5:302021-11-07T20:45:57+5:30

Over two kilograms of gold seized from passenger at Chennai airport | चेन्नई हवाई अड्डे पर यात्री के पास से दो किलोग्राम से अधिक सोना जब्त

चेन्नई हवाई अड्डे पर यात्री के पास से दो किलोग्राम से अधिक सोना जब्त

चेन्नई, सात नवंबर चेन्नई हवाई अड्डे पर रविवार को अबू धाबी से लौटे एक यात्री के पास से 90.17 लाख रुपये का दो किलोग्राम से अधिक सोना जब्त किया गया। इस सिलसिले में यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया। सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

भारत में सोने की तस्करी करने की कोशिश के बारे में खुफिया जानकारी प्राप्त होने के बाद अधिकारियों ने सुबह हवाई अड्डे पर यात्री को रोका और उसके सामान में छिपा सोना जब्त कर लिया।

सीमा शुल्क विभाग की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक यात्री को गिरफ्तार कर सीमा शुल्क अधिनियम 1962 के तहत सोना जब्त कर लिया गया। इस मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Over two kilograms of gold seized from passenger at Chennai airport

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे