कश्मीर में अब निशाने पर ओवर ग्राउंड वर्कर: एक पकड़ा, दूसरे की निशानदेही पर हथियार बरामद

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: December 30, 2020 20:04 IST2020-12-30T20:00:01+5:302020-12-30T20:04:26+5:30

कश्मीर में आतंकवादियों पर सुरक्षाबलों के कसते शिकंजे को देख पाकिस्तान में बैठे आतंकी संगठनों के आकाओं ने जम्मू संभाग का रूख करना शुरू कर दिया है।

Over ground worker now on target in Kashmir: one caught, arms recovered at the spot of the other | कश्मीर में अब निशाने पर ओवर ग्राउंड वर्कर: एक पकड़ा, दूसरे की निशानदेही पर हथियार बरामद

कश्मीर में आतंकवादियों पर सुरक्षाबलों के कसते शिकंजे को देख पाकिस्तान में बैठे आतंकी संगठनों के आकाओं ने जम्मू संभाग का रूख करना शुरू कर दिया है।

Highlightsउत्तरी कश्मीर के बारामुला में टीआरएफ के साथ काम करने वाले एक ओवर ग्राउंड वर्कर को गिरफ्तार किया है। एक ओवर ग्राउंड वर्कर की निशानदेही पर हथियार और गोला बारूद बरामद किया गया है। पुलिस ने सुरक्षाबलों के साथ झेलम स्टेडियम के पास नाका लगाया। 

जम्मू: पुलिस ने उत्तरी कश्मीर के बारामुला में आतंकी संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) के साथ काम करने वाले एक ओवर ग्राउंड वर्कर को गिरफ्तार किया है। दूसरी ओर एक ओवर ग्राउंड वर्कर की निशानदेही पर हथियार और गोला बारूद बरामद किया गया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि बारामुला-हंदवाड़ा मार्ग पर आतंकियों या उनके मददगार गुजरने वाले हैं। इसके बाद पुलिस ने सुरक्षाबलों के साथ झेलम स्टेडियम के पास नाका लगाया। 

शाम करीब छह बजे बाराुमला से हंदवाड़ा की ओर जा कार नंबर जेके05जी 1675 को रोकने का इशारा किया गया। चालक ने नाका तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन सुरक्षाबलों ने कार को घेर लिया। कार की तलाशी लेने में तीन ग्रेनेड, 13 हजार रुपये नकद और चारकोल का एक बैग मिला है। इसके बाद आसिफ गुल को पकड़ लिया गया। उसने बताया कि वह टीआरएफ का ओवर ग्राउंड वर्कर है। वह एक स्थानीय आतंकी आबिद के संपर्क में है। इस समय वह पाकिस्तान में है। वह हैदर, उस्मान और इनायतुल्ला के भी संपर्क में है।

दूसरी ओर कश्मीर में आतंकवादियों पर सुरक्षाबलों के कसते शिकंजे को देख पाकिस्तान में बैठे आतंकी संगठनों के आकाओं ने जम्मू संभाग का रूख करना शुरू कर दिया है। सुरक्षाबलों ने जिस तरह आतंकियों व ओवर ग्राउंड वर्करों पर नकेल कसी है, उससे परेशानी होकर आतंकी संगठनों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए जम्मू संभाग में आतंकी हमलों में बढ़ोतरी करने की योजना बनाई है।

इसका खुलासा पिछले एक सप्ताह के दौरान जम्मू संभाग में आधा दर्जन से अधिक पकड़े गए ओवर ग्राउंड वर्करों व आतंकियों से पूछताछ हुआ है। पुंछ में पुलिस द्वारा पकड़े गए तीन ओवर ग्राउंड वर्करों से जब गहनता से पूछताछ की गई तो उन्होंने यह बताया कि पाकिस्तान में बैठे आतंकी संगठनों के आकाओं ने जम्मू संभाग में हमलों में बढ़ोतरी करने के लिए हथियार भेजे हैं।
उन्होंने बताया कि पाकिस्तान से भेजे गए हथियार उन्होंने मेंढर के बालाकोट सेक्टर में एलओसी पर स्थित डब्बी गांव में छिपाए हैं। वहां चलाए गए तलाशी अभियान के दौरान जवानों को झाड़ियों में छिपाई गई हथियारों की खेप मिली।

उन्होंने दो पिस्तौल, सत्तर पिस्तौल राउंड और दो ग्रेनेड बरामद किए। एसएसपी पुंछ ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि गिरफ्तार आतंकवादी सहयोगी यासीन खान ने उसका आतंकवादियों से संबंध होने की बात जाहिर करते हुए कुछ महत्वपूर्ण जानकारी भी दी। जिसके बाद डीएसपी मेंढर जहीर जाफरी के नेतृत्व में पुलिस व सेना की एक टुकड़ी ने डब्बी गांव सर्च ऑपरेशन चलाया। झाड़ियों में एक पॉलीथिन बैग में रखे हथियारों और गोला-बारूद की एक खेप बरामद की। बैग में दो पिस्तौल, सत्तर गोलियां और दो हथगोले रखे हुए थे।

Web Title: Over ground worker now on target in Kashmir: one caught, arms recovered at the spot of the other

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे