भारत में कोविड रोधी टीके की 55 करोड़ से अधिक खुराक लगाई गईं

By भाषा | Updated: August 16, 2021 16:40 IST2021-08-16T16:40:00+5:302021-08-16T16:40:00+5:30

Over 55 crore doses of anti-covid vaccine administered in India | भारत में कोविड रोधी टीके की 55 करोड़ से अधिक खुराक लगाई गईं

भारत में कोविड रोधी टीके की 55 करोड़ से अधिक खुराक लगाई गईं

नयी दिल्ली, 16 अगस्त केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि देश में कोविड-19 रोधी टीके की अब तक 55 करोड़ से अधिक खुराक लगाई जा चुकी हैं।

स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने सोमवार को दोपहर बाद किए गए एक ट्वीट में कहा, ‘‘रिकॉर्ड प्रगति के तहत, भारत में कोविड-19 रोधी टीके की 55 करोड़ से अधिक खुराक लगाई जा चुकी है।’’

भारत को कोविड रोधी टीकाकरण के तहत 10 करोड़ का आंकड़ा छूने में 85 दिन का समय लगा था। इसके बाद 20 करोड़ से अधिक के आंकड़े तक पहुंचने में 45 दिन और 30 करोड़ से अधिक का आंकड़ा छूने में 29 दिन लगे थे। इसके बाद देश को 40 करोड़ का आंकड़ा छूने में 24 दिन तथा फिर गत छह अगस्त को 50 करोड़ का आंकड़ा पार करने में 20 दिन और लगे थे। चौदह अगस्त को यह आंकड़ा 54 करोड़ से अधिक हो गया था।

देशव्यापी कोविड रोधी टीकाकरण 16 जनवरी से स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाने के साथ शुरू हुआ था। इसके बाद दो फरवरी से अग्रिम पंक्ति के कर्मियों के लिए इसकी शुरुआत हुई थी।

कोविड रोधी टीकाकरण के अगले चरण की शुरुआत एक मार्च से हुई थी जिसमें 60 साल से अधिक उम्र के लोगों तथा विभिन्न बीमारियों से पीड़ित 45 साल और इससे अधिक उम्र के लोगों को शामिल किया गया था।

इसके बाद, एक अप्रैल से 45 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों के टीकाकरण की शुरुआत की गई थी।

सरकार ने इसके बाद एक मई से 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों के टीकाकरण की शुरुआत की थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Over 55 crore doses of anti-covid vaccine administered in India

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे