हरियाणा के नूंह से अवैध शराब के 500 से अधिक कार्टन जब्त

By भाषा | Updated: March 22, 2021 20:29 IST2021-03-22T20:29:00+5:302021-03-22T20:29:00+5:30

Over 500 cartons of illegal liquor seized from Noonh, Haryana | हरियाणा के नूंह से अवैध शराब के 500 से अधिक कार्टन जब्त

हरियाणा के नूंह से अवैध शराब के 500 से अधिक कार्टन जब्त

चंडीगढ़, 22 मार्च हरियाणा पुलिस ने नूंह जिले में अवैध शराब के 500 से अधिक कार्टन जब्त किये हैं जिन्हें एक कबाड़ की दुकान से ट्रक में लादा जा रहा था।

पुलिस विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस ने राजस्थान के नंबर वाले एक ट्रक को पकड़ा और 507 कार्टूनों में रखी शराब की 6,084 बोतलें जब्त कीं।

उन्होंने बताया कि ऐसी सूचना मिली थी कि मुख्य आरोपी इरफान ने पुन्हाना-होडल रोड के समीप कबाड़ की दुकान पर अवैध देशी शराब छिपाकर रखी है।

प्रवक्ता ने बयान में बताया कि इस सूचना के आधार पर दुकान पर छापा मारा गया , तब इरफान और उसके दो साथी ट्रक पर कार्टन लाद रहे थे।

पुलिस के अनुसार आरोपी पुलिसकर्मियों को आते देख भाग गये। आबकारी कानून की संबंधित धाराओं के तहत आरोपियों के विरूद्ध मामला दर्ज किया गया है।

एक अन्य घटना में पुलिस ने नूंह जिले से एक घोषित अपराधी को पकड़ा।

प्रवक्ता ने बताया कि उसके विरूद्ध हत्या, हत्या के प्रयास और मवेशी तस्करी के 18 मामले दर्ज हैं। पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर लुहिंगाकला गांव से जामील नामक इस अपराधी को गिरफ्तार किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Over 500 cartons of illegal liquor seized from Noonh, Haryana

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे