2020 में 13 हजार से अधिक ट्रेन दुर्घटनाएं हुईं, रोजाना 32 लोगों की मौत हुई: एनसीआरबी रिपोर्ट

By विशाल कुमार | Updated: October 31, 2021 08:53 IST2021-10-31T08:51:20+5:302021-10-31T08:53:12+5:30

पिछले साल 8,400 या लगभग 70 प्रतिशत रेल दुर्घटनाएं इसलिए हुई थीं क्योंकि यात्री या तो ट्रेन से गिर गए थे या रेलवे ट्रैक पार करते समय रास्ते में आ गए थे.

over-13k-train-accidents-in-2020-32-lives-lost-daily-on-average-ncrb-report | 2020 में 13 हजार से अधिक ट्रेन दुर्घटनाएं हुईं, रोजाना 32 लोगों की मौत हुई: एनसीआरबी रिपोर्ट

2020 में 13 हजार से अधिक ट्रेन दुर्घटनाएं हुईं, रोजाना 32 लोगों की मौत हुई: एनसीआरबी रिपोर्ट

Highlightsसाल 2020 में देशभर में 13 हजार से अधिक ट्रेन दुर्घटनाएं हुईं.इन दुर्घटनाओं में लगभग 12 हजार लोगों की जान चली गई.साल 2020 में हुई इन दुर्घटनाओं में रोजाना औसतन 32 लोगों की जान गई.

नई दिल्ली: साल 2020 में देशभर में 13 हजार से अधिक ट्रेन दुर्घटनाएं हुईं जिनमें लगभग 12 हजार लोगों की जान चली गई. राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) की हालिया रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आई है. हालिया आंकड़ों के मुताबिक साल 2020 में हुई इन दुर्घटनाओं में रोजाना औसतन 32 लोगों की जान गई.

रिपोर्ट से यह भी पता चलता है कि पिछले साल 8,400 या लगभग 70 प्रतिशत रेल दुर्घटनाएं इसलिए हुई थीं क्योंकि यात्री या तो ट्रेन से गिर गए थे या रेलवे ट्रैक पार करते समय रास्ते में आ गए थे.

ये आंकड़े उस दौरान के हैं जबकि कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान 45 फीसदी यात्री ट्रेनें नहीं चल रही हैं.

महाराष्ट्र पहले तो यूपी दूसरे स्थान पर

देश भर में रेल दुर्घटनाओं पर एनसीआरबी की रिपोर्ट से पता चला है कि दुर्घटनाओं और मौतों की संख्या दोनों के मामले में महाराष्ट्र पहले और उत्तर प्रदेश दूसरे स्थान पर है.

रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रेन की टक्कर के मामले में उत्तर प्रदेश सबसे ऊपर है, जबकि बिहार और मध्य प्रदेश इस सूची में क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं.

हालांकि, केंद्र सरकार द्वारा जारी रिपोर्ट में यह भी दिखाया गया है कि पिछले साल की तुलना में 2020 में रेलवे दुर्घटनाओं में काफी कमी आई है. एनसीआरबी की वार्षिक रिपोर्ट 2020 के अनुसार, 2019 में 27,987 ट्रेन दुर्घटनाएं हुईं, जो 2020 में घटकर 13,018 हो गईं.

Web Title: over-13k-train-accidents-in-2020-32-lives-lost-daily-on-average-ncrb-report

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे