RBI के नए गवर्नर होंगे शक्तिकांत दास, उर्जित पटेल की लेंगे जगह
By स्वाति सिंह | Updated: December 11, 2018 18:53 IST2018-12-11T18:39:29+5:302018-12-11T18:53:12+5:30
इससे पहले सोमवार को रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल ने अचानक अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उनका इस्तीफा रिजर्व बैंक निदेशक मंडल की चार दिन बाद होने वाली अहम बैठक से पहले आया है।

RBI के नए गवर्नर होंगे शक्तिकांत दास, उर्जित पटेल की लेंगे जगह
सरकार शाम तक भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के नए गवर्नर के नाम की घोषणा कर दिया है। भारतीय रिजर्व बैंक के नए गवर्नर शक्तिकांत दास को नियुक्त किया गया है।
शक्तिकांत दास आर्थिक मामलों के सचिव के पद पर भी सेवा दे चुके हैं। शक्तिकांत दास पिछले साल ही इस पद से रिटायर हुए थे। खबरों कि मानें तो मोदी सरकार के नोटबंदी के फैसले में भी इनकी प्रमुख भूमिका रही थी।
शक्तिकांत दास ने दिल्ली के सेंट स्टीफन कॉलेज से मास्टर्स की डिग्री ली है. इसके बाद उन्होंने वित्त मंत्रालय और डिपार्टमेंट ऑफ एक्सपेंडिचर के जॉइंट सेक्रटरी, तमिलनाड़ु सरकार के स्पेशल कमिश्नर और रेवेन्यू कमिश्नर, इंडस्ट्री डिपार्टमेंट के सेक्रटरी के साथ कई पदों पर काम किया है।
Reuters: Former finance secretary and current member of the finance commission Shaktikanta Das has been appointed as the Governor of the Reserve Bank of India (RBI). pic.twitter.com/EGgTsXvjd6
— ANI (@ANI) December 11, 2018
उल्लेखनीय है कि इससे पहले सोमवार को रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल ने अचानक अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उनका इस्तीफा रिजर्व बैंक निदेशक मंडल की चार दिन बाद होने वाली अहम बैठक से पहले आया है। इस बैठक में सरकार के साथ उभरते मतभेद वाले मुद्दों पर विचार विमर्श होने की उम्मीद थी।
पटेल, 1990 के बाद इस्तीफा देने वाले पहले गवर्नर हैं। अपने संक्षिप्त वक्तव्य में उन्होंने कहा कि उन्होंने 'व्यक्तिगत कारणों'से इस्तीफा दिया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उनके इस्तीफे के बाद कहा है कि पटेल की कमी बहुत खलेगी।
पटेल ने अपने बयान में कहा है, 'व्यक्तिगत कारणों से मैंने तुरंत प्रभाव से अपने पद से हटने का फैसला किया है।' उन्होंने आगे कहा है, 'यह मेरा सौभाग्य रहा है कि पिछले कई साल तक मुझे रिजर्व बैंक में विभिन्न पदों पर रहते हुये काम करने का गौरव प्राप्त हुआ।