केरल के चार जिलों में बारिश के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी

By भाषा | Updated: August 7, 2021 17:21 IST2021-08-07T17:21:01+5:302021-08-07T17:21:01+5:30

'Orange alert' issued for rain in four districts of Kerala | केरल के चार जिलों में बारिश के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी

केरल के चार जिलों में बारिश के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी

तिरुवनंतपुरम, सात अगस्त भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने केरल के अलाप्पुझा, कोट्टायम, एर्नाकुलम और इडुक्की जिलों के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है। इन जिलों में शनिवार और 11 अगस्त को भारी बारिश होने का अनुमान है।

आईएमडी की वेबसाइट के अनुसार राज्य में एक स्थान या दो स्थानों पर सात और 11 अगस्त को भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है। वहीं राज्य में आठ अगस्त और 10 अगस्त को एक या दो स्थानों पर भारी बारिश का अनुमान है।

राज्य में दक्षिण पश्चिमी मॉनसून सक्रिय है और ज़्यादातर स्थानों पर भारी बारिश हो रही है। पिछले 24 घंटे में कोट्टायम ज़िले के वैकोम में 12 सेंटीमीटर से ज्यादा बारिश हुई। अलाप्पुझा और मवेलिक्करा में 11-11 सेंटीमीटर बारिश हुई। एर्नाकुलम के कुछ हिस्सों में आठ सेंटीमीटर से ज़्यादा बारिश हुई।

दक्षिण-पूर्व अरब सागर में हवा की गति 40-50 किमी प्रति घंटे तक पहुंचने की आशंका है। आईएमडी ने मछुआरों को इस अवधि में समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी है।

तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पथानामथिट्टा, अलाप्पुझा, कोट्टायम, इडुक्की, एर्नाकुलम, त्रिशूर और कासरगोड जिलों के वास्ते आठ अगस्त के लिए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया गया है। येलो अलर्ट का अर्थ छह सेंटीमीटर और 11 सेंटीमीटर के बीच भारी बारिश होना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 'Orange alert' issued for rain in four districts of Kerala

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे