वंशवाद और परिवारवाद के लिए सत्ता का उपयोग करता है विपक्ष : सीटी रवि

By भाषा | Updated: August 10, 2021 23:41 IST2021-08-10T23:41:41+5:302021-08-10T23:41:41+5:30

Opposition uses power for dynasty and familism: CT Ravi | वंशवाद और परिवारवाद के लिए सत्ता का उपयोग करता है विपक्ष : सीटी रवि

वंशवाद और परिवारवाद के लिए सत्ता का उपयोग करता है विपक्ष : सीटी रवि

लखनऊ, 10 अगस्‍त भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्‍ट्रीय महासचिव सी.टी.रवि ने समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस समेत विपक्षी दलों पर सत्ता में रहने के दौरान परिवारवाद और जातिवाद को बढ़ावा देने का मंगलवार को आरोप लगाया।

रवि ने यहां एक कार्यक्रम में आरोप लगाया,'' विपक्ष के लोग सत्ता का उपयोग सिर्फ परिवारवाद, वंशवाद, भ्रष्टाचार, जातिवाद को बढ़ावा देकर अपना और अपनों के हितों को पूरा करने के लिए करते हैं जबकि भाजपा समाज व देशहित के लिए सत्ता का उपयोग करती है।''

रवि ने दावा किया,'' जब केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में और प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाजपा सरकारें आमजन के जीवन और उनकी जीविका को बचाने में जुटी थी, पार्टी कार्यकर्ता सेवा कार्य के माध्यम से आमजन की सहायता कर रहे थे, उस समय पूरा विपक्ष गरीबों, जरुरतमंदो की सहायता करने के बजाय आमजन में झूठ व भ्रम फैलाने में लगा था।''

वह मंगलवार को यहां इंदिरा गांधी प्रतिष्‍ठान में भाजपा की ओर से आयोजित एक प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इसमें स्वयंसेवकों को कोरोना वायरस की तीसरी लहर आने की स्थिति में जनमानस की मदद के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा। पार्टी ने इसे 'सेवा ही संगठन' का नारा दिया है।

उन्‍होंने दावा किया कि घरों में पृथक विपक्ष के नेताओं ने कोविड से बचाव के लिए बने टीके पर ही सवाल खड़े करके “उसे भाजपा का टीका बता दिया।“

कार्यक्रम में रवि, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह औरं प्रदेश महासचिव (संगठन) सुनील बंसल ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान का उत्तर प्रदेश में शुभारंभ किया। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के डॉ सूर्यकांत ने स्वास्थ्य स्वयंसेवकों को प्रशिक्षण दिया।

रवि ने स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान का हिस्सा बने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा, “उनके ऊपर एक बड़ी जिम्मेदारी है, ईश्वर न करे कि कोरोना की तीसरी लहर आये लेकिन यदि आती है तो पार्टी द्वारा बनाये गये स्वास्थ्य स्वयंसेवकों का यह दायित्व है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों, गांवों, वार्डों में कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए लोगों को जागरूक करें।”

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सिंह ने कहा कि पार्टी की सभी सरकारों की योजनाओं में अंत्योदय का मूल सिद्धान्त रहा है। सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में लगभग दो लाख स्वास्थ्य स्वयंसेवकों की एक बड़ी फौज तैयार होगी जो कोरोना की संभावित तीसरी लहर से प्रत्येक जन जीवन को सुरक्षित करने में अभूतपूर्व भूमिका निभायेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Opposition uses power for dynasty and familism: CT Ravi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे