उत्तर प्रदेश सरकार के दावे को विपक्ष ने हकीकत से दूर बताया

By भाषा | Updated: March 19, 2021 15:59 IST2021-03-19T15:59:46+5:302021-03-19T15:59:46+5:30

Opposition termed the claim of Uttar Pradesh government as far from reality | उत्तर प्रदेश सरकार के दावे को विपक्ष ने हकीकत से दूर बताया

उत्तर प्रदेश सरकार के दावे को विपक्ष ने हकीकत से दूर बताया

लखनऊ, 19 मार्च मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार के शुक्रवार को चार वर्ष पूरे होने पर विपक्षी दलों मुख्य रूप से बहुजन समाज पार्टी, समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने सरकार के दावों को हकीकत से दूर बताया और प्रदेश में बढ़ते अपराध, महिला उत्पीड़न समेत तमाम मामलों पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की।

बसपा अध्यक्ष मायावती ने कार्यकाल के चार साल पूरे होने पर सरकार के लंबे दावों को हकीकत से दूर बताते हुए कहा कि अगर वे जमीनी हकीकत में गरीब जनता को लाभ देते तो बेहतर होता।

मायावती ने शुक्रवार को ट्वीट किया, ''उप्र में भाजपा सरकार के चार वर्ष पूरे होने पर काफी शाहखर्ची करके बड़े-बड़े विज्ञापनों व प्रेसवार्ता आदि के माध्यम से जो उपलब्धियां सरकार द्वारा आज गिनाई गई हैं उनमें सच्चाई बहुत कम है अर्थात इनके सरकारी दावे अगर जमीनी हकीकत में गरीब जनता को लाभ देते तो यह उचित होता।''

उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार के गठन के चार वर्ष पूरे होने पर शुक्रवार को मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कहा, '' हम लोगों ने चार वर्ष में जो परिवर्तन किया है उसने प्रदेश को नई पहचान दी है।'' मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को लोकभवन में आयोजित एक समारोह में 'दशकों में जो न हो पाया-चार वर्ष में कर दिखाया' विकास पुस्तिका के लोकार्पण के बाद पत्रकारों से बातचीत में दावा किया कि अपराध के प्रति सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति के चलते काफी कमी आई है। योगी ने कहा कि सरकार की नीति का परिणाम रहा कि 2016-17 के मुकाबले राज्य में डकैती के मामलों में 65.72 प्रतिशत, लूट के मामलों में 66.15 प्रतिशत, हत्या के मामलों में 19.80 प्रतिशत और बलात्कार के मामलों में 45.43 प्रतिशत की कमी आई है।

इधर, कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय में भाजपा सरकार के नकारेपन पर शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्‍लू, विधानसभा में कांग्रेस की नेता आराधना मिश्रा और विधान परिषद में दल नेता दीपक सिंह समेत कई प्रमुख नेताओं ने एक बुकलेट जारी किया।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने ट्वीट कर कहा, ‘‘नफरत, बेरोजगारी, आत्महत्या, छोटे उद्योगों की बर्बादी, किसानों के साथ विश्वासघात, यही दिया है बीते चार सालों में उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार ने।'' उन्होंने कहा कि भाजपा की निकम्मी सरकार के नकारेपन पर आज बुकलेट जारी हुआ- ‘उप्र कह रहा है, चार साल चौपट हुआ हाल।’ उन्होंने आरोप लगाया कि किसानों की आत्महत्या और महिला अपराध में उत्तर प्रदेश नंबर एक है।

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपनी पार्टी के एक कार्यकर्ता का ट्वीट रीट्वीट किया जिसमें एक अखबार की कतरन लगाई गई है कि उप्र में चार वर्ष में महिलाओं के खिलाफ हिंसा के मामले दोगुने हुए। इसके पहले यादव ने एक ट्वीट किया, ''आज उठेगी कृष्ण की धरती से हलधर बलराम की पुकार, किसानों की महापंचायत बदलेगी अपने देश का इतिहास।'' उल्लेखनीय है कि यादव आज किसान महापंचायत में शामिल होने मथुरा पहुंचे हैं।

बसपा प्रमुख मायावती ने न सिर्फ उत्तर प्रदेश की सरकार की आलोचना की बल्कि उत्तराखंड की भाजपा और पंजाब की कांग्रेस सरकार पर भी निशाना साधा है। उन्होंने अपने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा, ''साथ ही, उत्तराखंड में भाजपा व पंजाब में कांग्रेस सरकार के चार वर्ष पूरे होने पर वहाँ भी जो दावे किए जा रहे हैं वे हवा-हवाई ज्यादा व सही मायने में जनहित व जनकल्याण से काफी दूर। अतः इन तीनों राज्यों की दुःखी व पीड़ित जनता यहाँ अपने राज्यों में सुखद परिवर्तन लाने को बेचैन।''

उन्होंने कहा, ''इसके अलावा उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री द्वारा देश की महिलाओं के अपने पसंद के पहनावे के सम्बंध में जो टिप्पणी की गई है वह अनुचित ही नहीं बल्कि अशोभनीय, अमर्यादित व गैर-जरूरी है। इसके बजाए वे अपने प्रदेश के जनहित व जन समृद्धि की संवैधानिक जिम्मेदारी पर समुचित ध्यान दें, बसपा की यह सलाह।''

भाकपा (माले) की राज्य इकाई ने कहा कि योगी सरकार के चार साल में स्वतंत्रता आंदोलन की सर्वश्रेष्ठ उपलब्धि नागरिक आजादी व संवैधानिक लोकतंत्र को सर्वाधिक क्षति पहुंची है। पार्टी के राज्य सचिव सुधाकर यादव ने एक बयान में कहा, ''योगी सरकार ने हर मुठभेड़ को अपना तमगा समझकर पूरे सूबे को मुठभेड़ प्रदेश बना डाला।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Opposition termed the claim of Uttar Pradesh government as far from reality

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे