नयी दिल्ली, 11 अगस्त राज्यसभा में कई विपक्षी सदस्यों के कथित अनुचित व्यवहार को लेकर सरकार की ओर से कड़ी कार्रवाई की मांग किए जाने की पृष्ठभूमि में विपक्षी पार्टियों के नेता बृहस्पतिवार को बैठक कर आगे की रणनीति तय करेंगे।
सूत्रों का कहना है कि राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के संसद भवन स्थित कक्ष में दोनों सदनों के विपक्षी दलों के नेता 12 अगस्त की सुबह बैठक करेंगे।
इस बैठक में बुधवार को उच्च सदन के घटनाक्रमों पर चर्चा की जाएगी।
कांग्रेस से जुड़ी कुछ महिला सदस्यों ने आरोप लगाया है कि पुरुष मार्शलों ने उस वक्त उनके साथ धक्कामुक्की की जब वे आसन के निकट पहुंचकर सरकार का विरोध जता रही थीं।
राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी आरोप लगाया कि सदन में विरोध प्रदर्शन के दौरान वहां मौजूद कुछ महिला सुरक्षाकर्मियों ने विपक्ष की महिला सदस्यों के साथ धक्कामुक्की की और उनका अपमान किया। हालांकि सरकार ने उनके आरोप को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि यह ‘सत्य से परे’ है।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार ने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि उन्होंने अपने 55 साल की संसदीय राजनीति में ऐसे स्थिति नहीं देखी कि महिला सांसदों पर सदन के भीतर हमला किया गया हो।
उन्होंने आरोप लगाया कि 40 से अधिक पुरुष एवं महिला मार्शलों तथा सुरक्षाकर्मियों को सदन में बुलाया गया था और इनमें कई बाहर से बुलाये गए थे।
इस बीच, कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने राज्यसभा से ‘साधारण बीमा कारोबार (राष्ट्रीयकरण) संशोधन विधेयक, 2021’ को मंजूरी मिलने के बाद आरोप लगाया कि सदन के भीतर सुरक्षाकर्मियों की मौजूदगी में यह विधेयक पारित कराया गया जो बहुत ही ‘अत्याचार’ था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।