लाइव न्यूज़ :

'ऑपरेशन ब्लू स्टार एक गलती थी', पूर्व गृह मंत्री चिदंबरम बोले- "इंदिरा गांधी को अपनी जान देकर इसकी कीमत चुकानी पड़ी"

By अंजली चौहान | Updated: October 12, 2025 11:58 IST

P Chidambaram on Operation Blue Star:पी चिदंबरम ने हिमाचल प्रदेश के कसौली में खुशवंत सिंह साहित्य महोत्सव में पत्रकार हरिंदर बावेजा की पुस्तक 'दे विल शूट यू, मैडम' पर चर्चा के दौरान यह टिप्पणी की।

Open in App

P Chidambaram on Operation Blue Star: पूर्व गृह मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी चिदंबरम का कहना है कि ऑपरेशन ब्लू स्टार इंदिरा गांधी के निर्देश पर किया गया था लेकिन पंजाब के अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर से आतंकवादियों को खदेड़ने का यह एक 'गलती' और 'गलत तरीका' था, जिसकी कीमत पूर्व प्रधानमंत्री को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी।

पी चिदंबरम ने कहा, "मैं किसी भी सैन्य अधिकारी का अनादर नहीं कर रहा हूँ, लेकिन वह (ब्लू स्टार) स्वर्ण मंदिर को पुनः प्राप्त करने का एक गलत तरीका था। कुछ साल बाद, हमने सेना को बाहर रखकर स्वर्ण मंदिर को पुनः प्राप्त करने का सही रास्ता दिखाया... ब्लू स्टार गलत रास्ता था और मैं मानता हूँ कि श्रीमती गांधी को उस गलती की कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। लेकिन वह गलती सेना, पुलिस, खुफिया विभाग और सिविल सेवा का सम्मिलित निर्णय था। आप इसके लिए केवल श्रीमती गांधी को दोष नहीं दे सकते। क्या आप ऐसा करेंगे?"

पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम ने कहा है कि 1984 में अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर से आतंकवादियों को खदेड़ने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के निर्देश पर किया गया ऑपरेशन ब्लू स्टार "गलत तरीका" था और कांग्रेस नेता को "उस गलती की कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ी"।

हालांकि, उन्होंने कहा कि यह ऑपरेशन "सेना, पुलिस, खुफिया विभाग और सिविल सेवा का संयुक्त निर्णय" था, और इसके लिए केवल इंदिरा गांधी को ही दोषी नहीं ठहराया जा सकता।

पूर्व केंद्रीय गृह एवं वित्त मंत्री शनिवार को हिमाचल प्रदेश के कसौली में खुशवंत सिंह साहित्य महोत्सव में पत्रकार हरिंदर बावेजा की किताब 'दे विल शूट यू, मैडम' पर एक चर्चा का संचालन कर रहे थे।

क्या था ऑपरेशन ब्लू स्टार

ऑपरेशन ब्लू स्टार 1 जून से 8 जून 1984 के बीच अंजाम दिया गया था, जब इंदिरा गांधी सरकार पंजाब में कट्टरपंथी प्रचारक जरनैल सिंह भिंडरावाले के नेतृत्व वाले अलगाववादी आंदोलन को कुचलने की कोशिश कर रही थी। स्वर्ण मंदिर में छिपे भिंडरावाले को भारतीय सेना द्वारा सिख धर्म के सबसे पवित्र स्थलों में से एक, परिसर में धावा बोलने के बाद मार दिया गया था। इस सैन्य कार्रवाई, जिसके दौरान अकाल तख्त को मलबे में बदल दिया गया था, ने सिख समुदाय में भारी आक्रोश पैदा कर दिया था।

कुछ महीनों बाद, इंदिरा गांधी की उनके सिख अंगरक्षकों ने गोली मारकर हत्या कर दी। उनकी हत्या के बाद समुदाय के खिलाफ व्यापक हिंसा हुई। कई कांग्रेस नेताओं पर इस हिंसा को भड़काने का संदेह था। सरकारी अनुमानों के अनुसार, दिल्ली और अन्य जगहों पर 3,000 से ज़्यादा सिख मारे गए।

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की "जब कोई बड़ा पेड़ गिरता है, तो ज़मीन हिलती है" वाली टिप्पणी सहित, कांग्रेस ने स्थिति को जिस तरह से संभाला, उससे पार्टी को बार-बार परेशानी हुई है। भारतीय जनता पार्टी ने 1984 के दंगों को लेकर कांग्रेस पर राजनीतिक हमलों का जवाब देने के लिए बार-बार निशाना साधा है।

टॅग्स :पी चिदंबरमइंदिरा गाँधीऑपरेशन ब्लू स्टारकांग्रेस
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

भारतMCD by-elections Result: BJP ने चांदनी चौक और शालीमार बाग बी में मारी बाजी, कांग्रेस ने जीता संगम विहार ए वार्ड

भारतबिहार विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद पार्टी के अंदर एक बार फिर शुरू हो गया है 'एकला चलो' की रणनीति पर गंभीर मंथन

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की