ओ पी जिंदल विश्वविद्यालय ने अफगान छात्रों के लिए छात्रवृत्ति की घोषणा की
By भाषा | Updated: August 29, 2021 22:40 IST2021-08-29T22:40:39+5:302021-08-29T22:40:39+5:30

ओ पी जिंदल विश्वविद्यालय ने अफगान छात्रों के लिए छात्रवृत्ति की घोषणा की
ओ पी जिंदल ग्लोबल विश्वविद्यालय (जेजीयू) ने रविवार को अफगानिस्तान के छात्रों के लिए छात्रवृति की घोषणा की। विश्वविद्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि जटिल होती भू-राजनैतिक परिस्थितियों और अफगान छात्रों के लिए शिक्षा के विश्वसनीय विकल्प की जरूरत को देखते हुए यह पहल की गई है ताकि वे अपने अकादमिक लक्ष्यों को प्राप्त कर सकें। ‘समग्र शिक्षा में अफगान नागरिकों का उत्थान’ (एडवांस) पहल के तहत कुल 10 छात्रवृत्ति प्रदान की जाएंगी। विश्वविद्यालय ने कहा कि इस पहल के तहत अफगान छात्रों को विश्वविद्यालय के किसी भी ‘स्कूल’ या संस्थान से पीएचडी करने करने का अवसर मिलेगा। जेजीयू में यह छात्रवृत्ति जनवरी 2022 से लागू होगी और जो छात्र परास्नातक या एम.फिल. की पढ़ाई कर चुके हैं वे इसके लिए योग्य होंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।