सीमा फाटकों पर महिलाओं की तलाशी सिर्फ महिला कर्मी ही लेंगी: बीएसएफ प्रमुख

By भाषा | Updated: November 30, 2021 23:11 IST2021-11-30T23:11:27+5:302021-11-30T23:11:27+5:30

Only women personnel will search women at border gates: BSF chief | सीमा फाटकों पर महिलाओं की तलाशी सिर्फ महिला कर्मी ही लेंगी: बीएसएफ प्रमुख

सीमा फाटकों पर महिलाओं की तलाशी सिर्फ महिला कर्मी ही लेंगी: बीएसएफ प्रमुख

नयी दिल्ली, 30 नवंबर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के महानिदेशक पंकज कुमार सिंह ने मंगलवार को कहा कि बल में लगभग 7,500 महिला कर्मी हैं, जिनमें से अधिकतर को सीमा फाटकों को पार करने वाली महिलाओं की तलाशी के लिए तैनात किया गया है।

सिंह ने बल के 57वें स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर यहां संवाददाताओं से कहा “ हर फाटक पर (सीमा पर) हमने महिला कर्मी तैनात की हैं जो केवल महिलाओं की तलाशी लेंगी।”

उन्होंने कहा कि सीमा पर आम महिलाओं से पुरुष कर्मियों के दुर्व्यवहार के भले ही कुछ मामले हों, हालांकि, वह ऐसे मामलों में सख्ती से निपटेंगे।

सिंह ने कहा, “अनुशासनहीनता कतई बर्दाश्त नहीं की जानी चाहिए और इसको लेकर मैं आपको पूरी तरह से आश्वस्त कर सकता हूं।”

वरिष्ठ अधिककारी ने कहा कि बीएसएफ में लगभग 7,500 महिला कर्मी हैं, जिनमें से 139 अधिकारी हैं।

तृणमूल कांग्रेस के एक विधायक ने हाल में आरोप लगाया था कि बीएसएक कर्मी महिलाओं की तलाशी के दौरान उन्हें गलत तरीके से छूते हैं। इसके बाद बल के प्रमुख का यह बयान सामने आया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Only women personnel will search women at border gates: BSF chief

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे