लाइव न्यूज़ :

कोरोना से हुईं 1000 मौतों के दौरान जर्मनी के बाद भारत ने किए सबसे ज्यादा टेस्ट, अमेरिका, ब्रिटेन, इटली सब पीछे छूटे

By रामदीप मिश्रा | Updated: May 1, 2020 07:52 IST

देश में कोविड-19 के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,075 हो गई जबकि संक्रमण के मामलों का आंकड़ा 33,610 पर पहुंच गया। बुधवार शाम से बृहस्पतिवार तक संक्रमण के 1,823 नए मामले सामने आए जिससे संक्रमण के कुल 33,610 मामले हो गए।

Open in App
ठळक मुद्देकोरोना वायरस से भारत में 1000 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं।इस दौरान भारत ने 1000 मौतों पर जर्मनी को छोड़कर सबसे ज्यादा सैंपल टेस्ट किए हैं।

नई दिल्लीः कोरोना वायरस का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस घातक वायरस का लगातार संक्रमण बढ़ता जा रहा है। इस बीच भारत में 1000 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं। लेकिन उसने 1000 मौतों पर जर्मनी को छोड़कर सबसे ज्यादा सैंपल टेस्ट किए हैं। भारत में 1000 मौतें पॉजिटिव मामलों के अनुपात में सभी देशों से सबसे कम रही हैं।

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, विश्लेषण में पाया गया है कि कोरोना वायरस से 18 देशों में 1000 से अधिक मौतें हुई हैं। देखा जाए तो इन 1000 मौतों के दौरान सबसे ज्यादा टेंस्टिंग क्रमशः जर्मनी, भारत, संयुक्त राज्य अमेरिका, कनाडा, स्विट्जरलैंड, आयरलैंड, यूनाइटेड किंगडम, फ्रांस, इटली, नीदरलैंड, स्वीडन, बेल्जियम, मैक्सिको, ईरान और तुर्की ने की है। ब्राजील, चीन और स्पेन का परीक्षण डाटा उपलब्ध नहीं है।

यह जानकारी ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और ग्लोबल चेंज डेटा लैब के डैशबोर्ड से पाया गया है। ये पोर्टल सरकारी रिपोर्टों से परीक्षण की संख्या को एकत्रित करता है। यूरोपियन सेंटर फॉर डिसीज प्रिवेंशन एंड कंट्रोल (ECDC) डेटाबेस के माध्यम से मृत्यु दर सरकारी रिपोर्टों से भी आती है।

कोरोना वायरस से 1000 मौतों के दौरान सबसे ज्यादा टेस्टिंग जर्मनी ने की है। उसने 13 लाख, 70 हजार, 655 टेस्ट किए हैं। इसके बाद भारत ने सात लाख, 70 हजार, 764 टेस्ट किए हैं। फिर अमेरिका ने 5 लाख, 59 हजार, 468, कनाडा ने 4 लाख, एक हजार, 552, स्विट्जरलैंड ने दो लाख, 11 हजार, 400, आयरलैंड ने एक लाख, 53 हजार, 54, यूनाइटेड किंगडम ने एक लाख, 27 हजार, 737, फ्रांस ने एक लाख, सात हजार, 546 और इटली ने 97 हजार, 488 टेस्ट किए हैं।  

आपको बता दें, देश में कोविड-19 के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,075 हो गई जबकि संक्रमण के मामलों का आंकड़ा 33,610 पर पहुंच गया। बुधवार शाम से बृहस्पतिवार तक संक्रमण के 1,823 नए मामले सामने आए जिससे संक्रमण के कुल 33,610 मामले हो गए। इस दौरान 67 संक्रमितों की मौत हुई जिससे मृतकों की संख्या 1,075 तक पहुंच गई। 

वहीं, देश में कोविड-19 के मामले दोगुने होने की दर सुधरकर 11 दिन हो गई है जो लॉकडाउन शुरू होने से पहले 3.4 दिन थी। वहीं संक्रमण से मृत्यु के मामलों की दर 3.2 प्रतिशत है। देश में कोविड-19 के रोगियों के ठीक होने की दर भी पिछले 14 दिन में क्रमिक रूप से 13.06 प्रतिशत से सुधार के बाद 25 प्रतिशत से अधिक हो गयी है।  

स्वास्थ्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण से मौजूदा मृत्यु दर 3.2 प्रतिशत है जहां मृतकों में 65 प्रतिशत पुरुष और 35 फीसद महिलाएं हैं। देश में 292 सरकारी और 97 निजी लैब में आरटी-पीसीआर जांच उपलब्ध है। यदि आप पिछले पांच दिन में हर दिन की जांच के औसत पर नजर डालें तो यह 49,800 जांच होती हैं। यह समझना महत्वपूर्ण है कि जितनी भी क्षमता की जरूरत है, हमने उसे उत्तरोत्तर बढ़ाया है।

टॅग्स :कोरोना वायरससीओवीआईडी-19 इंडियाकोरोना वायरस इंडियाजर्मनी
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारभारत जल्दबाजी में या बंदूक तानकर ट्रेड डील नहीं करता, बर्लिन डायलॉग में बोले उद्योग मंत्री पीयूष गोयल, अमेरिका-ईयू से वार्ता जारी

स्वास्थ्यCOVID-19 infection: रक्त वाहिकाओं 5 साल तक बूढ़ी हो सकती हैं?, रिसर्च में खुलासा, 16 देशों के 2400 लोगों पर अध्ययन

भारत'बादल बम' के बाद अब 'वाटर बम': लेह में बादल फटने से लेकर कोविड वायरस तक चीन पर शंका, अब ब्रह्मपुत्र पर बांध क्या नया हथियार?

स्वास्थ्यसीएम सिद्धरमैया बोले-हृदयाघात से मौतें कोविड टीकाकरण, कर्नाटक विशेषज्ञ पैनल ने कहा-कोई संबंध नहीं, बकवास बात

स्वास्थ्यमहाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 12 मामले, 24 घंटों में वायरस से संक्रमित 1 व्यक्ति की मौत

भारत अधिक खबरें

भारतIndigo Crisis: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों के लिए 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़े गए

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक