उत्तरी दिल्ली में ऑनलाइन जुए के गिरोह का भंडाफोड़, छह गिरफ्तार

By भाषा | Updated: March 26, 2021 20:28 IST2021-03-26T20:28:30+5:302021-03-26T20:28:30+5:30

Online gambling gang busted in North Delhi, six arrested | उत्तरी दिल्ली में ऑनलाइन जुए के गिरोह का भंडाफोड़, छह गिरफ्तार

उत्तरी दिल्ली में ऑनलाइन जुए के गिरोह का भंडाफोड़, छह गिरफ्तार

नयी दिल्ली, 26 मार्च दिल्ली पुलिस ने शहर के बुराड़ी क्षेत्र में एक ऑनलाइन जुए के अड्डे का भंडाफोड़ किया और इस मामले के संबंध में छह लोगों को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दो लाख रुपये की फर्जी लूटपाट के बारे में एक कॉल मिलने के बाद कार्रवाई की गई जिसमें गिरोह का पर्दाफाश हुआ।

उन्होंने कहा कि शिकायत करने वाले व्यक्ति ने खुद अपने नियोक्ता से पैसे लूटने की साजिश रची थी। पुलिस ने कहा कि आरोपियों की पहचान बुराड़ी के रहने वाले गौरव (30), रोहित अधिकारी (26), योगेंद्र सिंह (28), मजलिस पार्क के रहने वाले राजू (35), आजादपुर के निवासी नानक (41) और कमालपुर माजरा के सतीश कुमार (38) के रूप में की गई है।

राजू इन सबका नियोक्ता था और गिरोह का संचालन करता था लेकिन वह फर्जी लूटपाट के मामले में शामिल नहीं था।

पुलिस के अनुसार, गौरव ने शिकायत दर्ज कराई थी कि मंगलवार को चार बजकर 20 मिनट पर वह अपने घर से आजादपुर की ओर जा रहा था और उसके पास एक बैग में दो लाख रुपये थे।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने अनुसार, गौरव ने पुलिस को बताया कि बुराड़ी में कारगिल कॉलोनी पहुंचने पर दो अज्ञात व्यक्तियों ने उसे रोका और उसकी बाइक की चाभी निकाल ली। इसके बाद उन्होंने गौरव को पीटा और पैसा लूटकर बुराड़ी अथॉरिटी की तरफ भाग गए।

पुलिस उपायुक्त (उत्तर) एन्टो अल्फोंस ने कहा, “जांच के दौरान, शिकायतकर्ता अपना बयान बदलता रहा जिससे शक पैदा हुआ। बाद में पता चला कि उसने अधिकारी और सिंह के साथ मिलकर साजिश रची थी और फर्जी कॉल की थी।”

डीसीपी ने कहा कि इसके बाद छापेमारी की गई और घटनास्थल से नौ लाख रुपये और दो मोटरसाइकिल बरामद की गई। पुलिस को पता चला कि राजू, नानक और सतीश के साथ मिलकर ऑनलाइन जुए का गिरोह चला रहे थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Online gambling gang busted in North Delhi, six arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे