पीएम मोदी को दुनियाभर से मिले 2772 उपहारों की 14 सितम्बर से ऑनलाइन नीलामी, एकत्रित राशि को ‘नमामी गंगे’में दिया जाएगाः पटेल
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 11, 2019 15:22 IST2019-09-11T15:22:33+5:302019-09-11T15:22:33+5:30
प्रधानमंत्री को मिले उपहारों की ऑनलाइन नीलामी की जाएगी, इनकी न्यूनतम राशि 200 रुपए और अधिकतम राशि 2.5 लाख रुपए होगी: संस्कृति मंत्री प्रहलाद पटेल

संस्कृति मंत्री प्रहलाद पटेल ने बताया कि कुल 2772 उपहारों की ऑनलाइन नीलामी की जाएगी।
Highlightsप्रधानमंत्री को मिले करीब 1800 उपहारों की नीलामी करीब एक पखवाड़े पहले ही की गई थी।मंत्री ने बताया कि इनकी न्यूनतम राशि 200 रुपए और अधिकतम राशि 2.5 लाख रुपए होगी।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को मिले 2700 से अधिक उपहारों की 14 सितम्बर से नीलामी की जाएगी। संस्कृति मंत्री प्रहलाद पटेल ने बताया कि कुल 2772 उपहारों की ऑनलाइन नीलामी की जाएगी।
मंत्री ने बताया कि इनकी न्यूनतम राशि 200 रुपए और अधिकतम राशि 2.5 लाख रुपए होगी। प्रधानमंत्री को मिले करीब 1800 उपहारों की नीलामी करीब एक पखवाड़े पहले ही की गई थी। यह नीलामी जनवरी में शुरू हुई थी। नीलामी से एकत्रित हुई राशि को केन्द्र सरकार की गंगा सफाई की योजना ‘नमामी गंगे’ के लिए दिया जाएगा।