कोरोना संकट: ONGC, IOC आईओसी समेत अन्य तेल कंपनियों ने मदद को बढ़ाए हाथ, पीएम केयर्स फंड में दान किए 1,031 करोड़ रुपये

By भाषा | Published: March 31, 2020 08:14 PM2020-03-31T20:14:16+5:302020-03-31T20:14:16+5:30

पेट्रोनेट एलएनजी लिमिटेड ने 100 करोड़ रुपये दिये, जबकि प्राकृतिक गैस कारोबार में लगी कंपनी गेल इंडिया ने 50 करोड़ रुपये और ऑयल इंडिया लिमिटेड ने 38 करोड़ रुपये का योगदान किया है।

ONGC, IOC, other oil cos contribute over Rs 1,031 cr to PM COVID-19 fund | कोरोना संकट: ONGC, IOC आईओसी समेत अन्य तेल कंपनियों ने मदद को बढ़ाए हाथ, पीएम केयर्स फंड में दान किए 1,031 करोड़ रुपये

कोरोना संकट: ONGC, IOC आईओसी समेत अन्य तेल कंपनियों ने मदद को बढ़ाए हाथ, पीएम केयर्स फंड में दान किए 1,031 करोड़ रुपये

तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी), इंडियन आयल कार्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) और सार्वजनिक क्षेत्र की अन्य तेल कंपनियों ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में सरकार को सहयोग देते हुये प्रधानमंत्री के पीएम केयर्स फंड में 1,000 करोड़ रुपये से अधिक का योगदान दिया है।

कोविड- 19 के खिलाफ लड़ाई में सरकार को सहारा देते हुये सबसे ज्यादा राशि 300 करोड़ रुपये का योगदान ओएनजीसी ने किया। इसके बाद 225 करोड़ रुपये आईओसी ने, निजीकरण के लिये पेश की गई कंपनी बीपीसीएल ने 175 करोड़ रुपये और ओएनजीसी के सुपुर्द की जा चुकी एचपीसीएल ने 120 करोड़ रुपये का योगदान किया।

पेट्रोनेट एलएनजी लिमिटेड ने 100 करोड़ रुपये दिये, जबकि प्राकृतिक गैस कारोबार में लगी कंपनी गेल इंडिया ने 50 करोड़ रुपये और ऑयल इंडिया लिमिटेड ने 38 करोड़ रुपये का योगदान किया है।

ओएनजीसी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक शशी शंकर ने कहा कि कंपनी ने अपने कंपनी सामाजिक दायित्व (सीएसआई) कोष से 300 करोड़ रुपये का योगदान किया है, जबकि उसके कर्मचारियों ने अपने दो दिन का वेतन 16 करोड़ रुपये पीएम केयर्स फंड में दिया है। कंपनी के कर्मचारी और उनके परिवार भूखे दिहाड़ी मजदूरों को भोजन भी उपलब्ध करा रहे हैं।

इंडियन ऑयल ने भी कहा है कि एक जिम्मेदार कारपोरेट के नाते कंपनी ने पीएम केयर्स फंड में 225 करोड़ रुपये का योगदान किया है। कंपनी के कम्रचारियों ने अपने दो दिन का वेतन भी इस कोष के लिये दिया है। बीपीसीएल ने ईंधन और एलपीजी आपूर्ति का भरोसा देते हुये कहा है कि बीपीसीएल और उसकी अनुषंगी इकाइयों ने पीएम केयर्स फंड में 175 करोड़ रुपये देने का वादा किया है।

Web Title: ONGC, IOC, other oil cos contribute over Rs 1,031 cr to PM COVID-19 fund

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे