हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल

By भाषा | Updated: March 15, 2021 18:18 IST2021-03-15T18:18:49+5:302021-03-15T18:18:49+5:30

One youth riding a bike dies, another seriously injured in an accident | हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल

हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल

भदोही (उप्र) 15 मार्च उत्‍तर प्रदेश के भदोही जिले के दुर्गागंज थाना इलाके में तेज़ रफ़्तार जा रही ट्रक के अचानक ब्रेक लगाने से पीछे आ रहे बाइक सवार दो युवक ट्रक में अंदर जा घुसे जिससे एक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे को गंभीर रूप से घायल होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

पुलिस ने बताया कि घटना रविवार की आधी रात को सदलूबीर बाजार के पास हुई।

दुर्गागंज के थाना प्रभारी रामजी यादव ने सोमवार को बताया वाराणसी निवासी आफताब (24) और भदोही के सुरयावा निवासी अख्तर (25) एक शादी से बाइक से वापस लौट रहे थे।

उन्होंने बताया कि सदलूबीर बाजार में आगे जा रही ट्रक के चालक ने अचनाक ब्रेक लगाया तभी पीछे से तेज़ रफ़्तार बाइक सवार दोनों युवक ट्रक के अंदर बाइक सहित घुस गए। उन्होंने बताया कि दोनों को वहां से निकला गया, लेकिन अख्तर की मौत हो चुकी थी।

रामजी यादव ने बताया कि घटना के बाद ट्रक ड्राइवर ट्रक छोड़कर फरार हो गया। यादव ने बताया कि बालू लदे ट्रक को कब्ज़े में ले लिया गया है।

उन्होंने बताया कि हादसे में मरने वाले अख्तर के भाई ने अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है और पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर चालक की तलाश कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: One youth riding a bike dies, another seriously injured in an accident

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे