श्रीनगर, पांच नवंबर जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में बृहस्पतिवार को अलग अलग दो आतंकी हमलों में एक नागरिक की मौत हो गयी जबकि दूसरा घायल हो गया । पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि त्राल इलाके के पंजवा गांव में मोहम्मद अयूब अहंगर नामक दूकानदार को आतंकवादियों ने गोली मार दी ।
उन्होंने बताया कि एक अन्य घटनाक्रम में आतंकवादियों ने काकापुरा इलाके के वानपुरा में एक टैक्सी चालक मोहम्मद असलम को गोली मार कर घायल कर दिया ।
पुलिस ने बताया कि असलम के हाथ में गोली लगी है और उसे अस्पताल ले जाया गया है।