मुजफ्फरनगर, 26 जुलाई उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर जिले के अहरोदा गांव में एक पूर्व ग्राम प्रधान की हत्या के मामले में पुलिस ने सोमवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि आरोपी गोविंद ने 15 जुलाई को मांगे राम की उसके खेत में गोली मारकर हत्या कर दी और बाद में शव की पहचान छिपाने के लिए उसे जलाने की कोशिश की। उन्होंने
इसके बाद अज्ञात अपराधियों के खिलाफ जानसठ थाने में मामला दर्ज किया गया।
जांच के दौरान गोविंद को मामले में संलिप्त पाया गया।
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि उसके पास से अपराध में प्रयुक्त पिस्तौल बरामद की गई है।
गोविंद ने पुलिस को बताया कि उसने करीब 20 साल पहले अपने पिता की हत्या का बदला लेने के लिए राम की हत्या की।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।