उप्र में लड़की के साथ अश्लील हरकत करने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

By भाषा | Updated: November 11, 2021 13:31 IST2021-11-11T13:31:16+5:302021-11-11T13:31:16+5:30

One person arrested for doing obscene act with girl in UP | उप्र में लड़की के साथ अश्लील हरकत करने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

उप्र में लड़की के साथ अश्लील हरकत करने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

नोएडा, 11 नवंबर उत्तर प्रदेश में गौतम बुद्ध नगर जिले के दनकौर थाना क्षेत्र में एक लड़की के साथ अश्लील हरकत करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

थाने के प्रभारी निरीक्षक अरविंद पाठक ने बताया कि दनकौर थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले एक व्यक्ति की 13 वर्षीय बेटी घर में अकेली थी कि इसी दौरान उसके पड़ोस में रहने वाला आशीष उर्फ चीनी घर में घुस गया, तथा उसके साथ अश्लील हरकत करने लगा।

उन्होंने बताया कि लड़की की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और आरोपी को पकड़ लिया। उन्होंने बताया कि लोगों ने आरोपी की जमकर पिटाई की और इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: One person arrested for doing obscene act with girl in UP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे