देवघर में कोविड टीके की शीशियां तोड़ने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

By भाषा | Updated: November 30, 2021 23:07 IST2021-11-30T23:07:37+5:302021-11-30T23:07:37+5:30

One person arrested for breaking Kovid vaccine vials in Deoghar | देवघर में कोविड टीके की शीशियां तोड़ने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

देवघर में कोविड टीके की शीशियां तोड़ने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

देवघर, 30 नवंबर झारखंड के देवघर जिले में पुलिस ने मसनजोरा के डोमनाटांड गांव में कोविड टीकाकरण कार्यक्रम में व्यवधान डालने और टीकाकरण में लगे चिकित्सा कर्मियों के साथ दुर्व्यवहार करने, टीके की दो शीशियां तोड़ने के आरोपी एक व्यक्ति को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया।

देवघर के पुलिस अधीक्षक धनंजय कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को सोमवार को स्वास्थ्य विभाग से इस मामले की शिकायत मिली थी जिसके आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी उदय यादव को गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने बताया कि उदय यादव ने शुक्रवार को देवघर के मसनाजोर में डोमनाटांड के उच्च प्राथमिक विद्यालय में चल रहे टीकाकरण कार्यक्रम में उत्पात किया और टीका कर्मियों एवं स्वास्थ्य कर्मियों के साथ गालीगलौच की और टीके की दो शीशियां तोड़ दीं।

पुलिस ने उदय की गिरफ्तारी के बाद पूरे मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: One person arrested for breaking Kovid vaccine vials in Deoghar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे