तपोवन सुरंग से एक और शव मिला, मरने वालों की संख्या 74 हुई

By भाषा | Updated: March 18, 2021 17:14 IST2021-03-18T17:14:59+5:302021-03-18T17:14:59+5:30

One more body found from Tapovan tunnel, death toll is 74 | तपोवन सुरंग से एक और शव मिला, मरने वालों की संख्या 74 हुई

तपोवन सुरंग से एक और शव मिला, मरने वालों की संख्या 74 हुई

गोपेश्वर, 18 मार्च उत्तराखंड में तपोवन सुरंग से एक और शव बरामद हुआ है जिसके बाद पिछले माह चमोली जिले में आई आपदा में मरने वालों की संख्या 74 हो गयी है ।

चमोली के पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा यहां दी गई जानकारी के अनुसार, बुधवार देर सायं एनटीपीसी की निर्माणाधीन तपोवन-विष्णुगाड जलविद्युत परियोजना की सुरंग से तलाश और बचाव दल को एक और शव मिला जिसके बाद बरामद हुए शवों की संख्या 74 पहुंच गयी है ।

इसके अलावा, सुरंग से एक मानव अंग भी मिला है जिसे मिलाकर अब तक आपदा ग्रस्त क्षेत्र से 34 मानव अंग बरामद हो चुके हैं ।

इनमें से 43 शवों एवं एक मानव अंग की शिनाख्त हुई है। जिन शवों की शिनाख्त नहीं हो पाई है, उन सभी शवों का डीएनए संरक्षित किया गया है।

पुलिस के अनुसार, जोशीमठ थाने में आपदा में लापता हुए कुल 205 लोगों की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी ।

चमोली में ऋषिगंगा नदी में सात फरवरी को आई बाढ़ के बाद से क्षेत्र में राहत एवं बचाव कार्य लगातार जारी है।

ऋषिगंगा नदी में अचानक आई बाढ़ में एनटीपीसी की निर्माणाधीन परियोजना को भारी क्षति के अलावा रैंणी में स्थित उत्पादनरत ऋषिगंगा जलविद्युत परियोजना भी सैलाब से पूरी तरह तबाह हो गई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: One more body found from Tapovan tunnel, death toll is 74

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे