दिल्ली में घर की छत गिरने से एक की मौत, तीन घायल

By भाषा | Updated: January 7, 2021 22:34 IST2021-01-07T22:34:14+5:302021-01-07T22:34:14+5:30

One killed, three injured as roof of house collapses in Delhi | दिल्ली में घर की छत गिरने से एक की मौत, तीन घायल

दिल्ली में घर की छत गिरने से एक की मौत, तीन घायल

नयी दिल्ली, सात जनवरी दक्षिणपूर्व दिल्ली के सरिता विहार इलाके में एक मकान की छत का एक हिस्सा गिरने के बाद एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए । पुलिस ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि यह मकान एक इमारत की तीसरी मंजिल पर स्थित था। यह घटना उस समय हुई जब तीन मंजिला इमारत की छत पर वेल्डिंग का काम किया जा रहा था ।

दमकल विभाग के अधिकारियों के अनुसार दमकल की चार गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गईं ।

पुलिस ने बताया कि उन्हें दोपहर 12.05 बजे सूचना मिली कि मकान की छत का एक हिस्सा ढह गया है।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, मौके पर पहुंचने के बाद पता चला कि इमारत की छत पर कुछ वेल्डिंग का काम चल रहा था तभी छत का एक हिस्सा ढह गया ।

घायल हरीश रौतेला (मालिक), खलील और शिवम को एम्स ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया । बाद में पता चला कि मदनपुर खादर का रहने वाला धर्मबीर मलबे के नीचे फंस गया है।

धर्मबीर को गंभीर हालत में मलबे से बाहर निकाला गया और उसे एम्स ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया गया।

पुलिस ने कहा कि उसकी मौत हो चुकी है।

सरिता विहार थाने में कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा, मृतक के शव को एम्स मुर्दाघर में सुरक्षित रखा गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: One killed, three injured as roof of house collapses in Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे