ट्रक और बस की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत, छह घायल

By भाषा | Updated: June 1, 2021 14:10 IST2021-06-01T14:10:58+5:302021-06-01T14:10:58+5:30

One killed, six injured in truck-bus collision | ट्रक और बस की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत, छह घायल

ट्रक और बस की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत, छह घायल

फिरोजाबाद (उत्तर प्रदेश), एक जून फिरोजाबाद जिले के नसीरपुर क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार तड़के हरियाणा से बिहार जा रही एक बस की ट्रक के साथ हुई टक्कर में एक यात्री की मौत हो गई तथा छह अन्य घायल हो गए।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि हरियाणा के पानीपत से बिहार के दरभंगा जा रही एक निजी बस तकनीकी खराबी के कारण आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर खड़ी थी, तभी एक ट्रक खड़ी बस से जा टकराया।

उन्होंने बताया कि इस हादसे में बस सवार नरेश समेत सात यात्री घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने नरेश को मृत घोषित कर दिया। घायलों का उपचार किया जा रहा है घायलों और मृतक के परिजनों को घटना की सूचना भेजी गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: One killed, six injured in truck-bus collision

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे