बिजनौर में रबड़ फैक्ट्री में हुए हादसे में एक की मौत

By भाषा | Updated: June 20, 2021 14:12 IST2021-06-20T14:12:38+5:302021-06-20T14:12:38+5:30

One killed in an accident at a rubber factory in Bijnor | बिजनौर में रबड़ फैक्ट्री में हुए हादसे में एक की मौत

बिजनौर में रबड़ फैक्ट्री में हुए हादसे में एक की मौत

बिजनौर, 20 जून उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में स्थित एक रबड़ फैक्ट्री में बॉयलर से निकली भांप से झुलसे तीन मजदूर में से एक की उपचार के दौरान मौत हो गयी जबकि दो की हालत स्थिर है।

बिजनौर के पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने रविवार को बताया कि बिजनौर-नगीना मार्ग पर देव रबड़ फैक्ट्री में 18 जून को बॉयलर से भांप निकलने से तीन मजदूर झुलस गये थे जिनमें से प्रभाष शर्मा की उपचार के दौरान मौत हो गयी जबकि सुरेश और वीर सिंह का स्थानीय अस्पताल में उपचार चल रहा है। चिकित्सकों के अनुसार उनकी हालत स्थिर है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर मुकदमा कायम कराया जा रहा है तथा दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि पीड़ितों की आर्थिक मदद व चिकित्सीय प्रबंध के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से बेहतर व्यवस्था की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: One killed in an accident at a rubber factory in Bijnor

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे