झारखंड में ऑटो-कार की भिड़ंत, एक की मौत, चार जख्मी
By भाषा | Updated: September 10, 2021 15:33 IST2021-09-10T15:33:07+5:302021-09-10T15:33:07+5:30

झारखंड में ऑटो-कार की भिड़ंत, एक की मौत, चार जख्मी
मेदिनीनगर (झारखंड), 10 सितंबर झारखंड के पलामू जिले में एक ऑटो रिक्शा और कार की आमने-सामने की टक्कर में एक महिला की मौत हो गई तथा चार अन्य जख्मी हो गए।
मेदिनीनगर ग्रामीण थाने के प्रभारी अरुण कुमार महथा ने शुक्रवार को बताया कि हादसा बृहस्तपतिवार देर रात थाना क्षेत्र के बरालोटा में हुआ। उन्होंने बताया कि ऑटो रिक्शा में सवार सवारियां ट्रेन पकड़ने के लिए डाल्टनगंज रेलवे स्टेशन जा रही थीं, जबकि विपरीत दिशा से एक कार तेज गति से आ रही थी।
उन्होंने बताया कि हादसे में 26 वर्षीय महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक समेत ऑटो रिक्शा में सवार चार अन्य सवारियां जख्मी हो गईं। अधिकारी के मुताबिक, उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।