दिल्ली पुलिस के साथ मुठभेड़ में एक अपराधी मारा गया, दो पुलिसकर्मी घायल

By भाषा | Published: October 29, 2021 07:59 PM2021-10-29T19:59:24+5:302021-10-29T19:59:24+5:30

One criminal killed, two policemen injured in encounter with Delhi Police | दिल्ली पुलिस के साथ मुठभेड़ में एक अपराधी मारा गया, दो पुलिसकर्मी घायल

दिल्ली पुलिस के साथ मुठभेड़ में एक अपराधी मारा गया, दो पुलिसकर्मी घायल

नयी दिल्ली, 29 अक्टूबर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रोहिणी के बेगमपुर इलाके में शुक्रवार को पुलिस के साथ मुठभेड़ में 25 वर्षीय एक व्यक्ति मारा गया।

पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान दो पुलिसकर्मी भी घायल हो गए। उसने बताया कि मारे गए अपराधी की पहचान दीपक शर्मा उर्फ टाइगर के तौर पर हुई है, जो गोगी गैंग का निशानेबाज है और हरियाणा के जींद का निवासी है।

पुलिस के अनुसार, वह छह आपराधिक मामलों में शामिल रहा है।

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस को शुक्रवार को शर्मा के बारे में सूचना मिली, जो प्रतिद्वंद्वी टिल्लू ताजपुरिया गैंग के सदस्य राधे नामक एक व्यक्ति की हत्या के मामले में वांछित है।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शर्मा पैरोल के दौरान भी भाग गया था।

पुलिस उपायुक्त (रोहिणी) प्रणव तायल ने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंची और मोटरसाइकिल से आ रहे एक व्यक्ति को रुकने का इशारा किया लेकिन उसने भागने की कोशिश की एवं उसकी मोटरसाइकिल फिसल गयी।

तायल के अनुसार, आरोपी ने पुलिस पर गोलियां चलायीं, जिससे कांस्टेबल विकास एवं सनी घायल हो गये, इस पर पुलिस ने जवाबी फायरिंग की और शर्मा भी घायल हो गया।

पुलिस उपायुक्त के अनुसार, शर्मा को बीएसए अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। उनके अनुसार घटनास्थल से एक अत्याधुनिक पिस्तौल मिली है।

गोगी की 24 सितंबर को वकील के भेष में आये दो हमलावरों ने गोली मारकर रोहिणी के एक अदालत कक्ष में हत्या कर दी थी। बाद में पुलिस की कार्रवाई में दोनों हमलावर मारे गये थे।

गोगी और टिल्लू गैंग के बीच सालों से प्रतिद्वंद्विता चल रही है, जिसके चलते दर्जनों लोगों की जान गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: One criminal killed, two policemen injured in encounter with Delhi Police

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे