महाराष्ट्र में मादक पदार्थ के साथ एक गिरफ्तार, दो हिरासत में

By भाषा | Updated: June 20, 2021 20:00 IST2021-06-20T20:00:49+5:302021-06-20T20:00:49+5:30

One arrested with narcotics in Maharashtra, two in custody | महाराष्ट्र में मादक पदार्थ के साथ एक गिरफ्तार, दो हिरासत में

महाराष्ट्र में मादक पदार्थ के साथ एक गिरफ्तार, दो हिरासत में

ठाणे, 20 जून महाराष्ट्र के ठाणे में एक व्यक्ति को कथित तौर पर मादक पदार्थ एलएसडी के सैकड़ों ब्लॉट (एक तरह के कागज में मादक पदार्थ को छुपाना) के साथ गिरफ्तार किया गया और उसके साथ दो अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया गया है। ठाणे पुलिस के मादक पदार्थ रोधी प्रकोष्ठ ने यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि संदेह है कि इसकी तस्करी नीदरलैंड से हुई है और अवैध बाजार में इसकी कीमत एक करोड़ रुपये तक हो सकती है।

उन्होंने बताया कि गोपनीय सूचना के आधार पर एक व्यक्ति को मंगलवार को 1,466 एलएसडी ब्लॉट के साथ गिरफ्तार किया गया और उससे पूछताछ के आधार पर इस तरह के और भी ब्लॉट दो अन्य लोगों के पास से बरामद किये गये।

अधिकारी ने बताया कि एलएसडी ब्लॉट की तस्करी नीदरलैंड से की गई है और अवैध बाजार में इसकी कीमत एक करोड़ तक हो सकती है। आगे की जांच जारी है। कल्याण के बाजारपेठ थाने में मामला दर्ज किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: One arrested with narcotics in Maharashtra, two in custody

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे