दूसरे की जमीन बेचने के आरोप में एक गिरफ्तार
By भाषा | Updated: October 9, 2021 16:55 IST2021-10-09T16:55:01+5:302021-10-09T16:55:01+5:30

दूसरे की जमीन बेचने के आरोप में एक गिरफ्तार
नोएडा (उप्र),नौ अक्टूबर नोएडा थाना फेस-3 पुलिस ने धोखाधड़ी कर दूसरे की जमीन बेचने के आरोप में एक व्यक्ति को शनिवार को गिरफ्तार किया ।
थाना फेस-3 के प्रभारी निरीक्षक विवेक त्रिवेदी ने बताया कि 25 फरवरी को गाजियाबाद के रहने वाले जुगल किशोर नामक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि अनिल चौहान आदि ने उसकी जमीन को धोखाधड़ी करके बेच दिया, तथा करीब पांच करोड़ रूपये हड़प लिए।
उन्होंने बताया कि घटना की जांच कर पुलिस ने अनिल चौहान को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में शामिल अन्य लोगों की पुलिस तलाश कर रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।