मुंबई में होने वाली 'इंडिया गठबंधन' की बैठक पर सीएम नीतीश कुमार ने कहा- हमको व्यक्तिगत कुछ नहीं चाहिए

By एस पी सिन्हा | Published: August 27, 2023 05:06 PM2023-08-27T17:06:52+5:302023-08-27T17:06:52+5:30

एनडीए के द्वारा सवाल उठाए जाने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि "अरे हमको कुछ नहीं चाहिए व्यक्तिगत, हम तो चाहते हैं सब को एकजुट करना, हम तो शुरू से ना यही बात बोलते थे

On the meeting of 'INDIA Alliance' to be held in Mumbai, CM Nitish Kumar said - We do not want anything personal | मुंबई में होने वाली 'इंडिया गठबंधन' की बैठक पर सीएम नीतीश कुमार ने कहा- हमको व्यक्तिगत कुछ नहीं चाहिए

मुंबई में होने वाली 'इंडिया गठबंधन' की बैठक पर सीएम नीतीश कुमार ने कहा- हमको व्यक्तिगत कुछ नहीं चाहिए

Highlightsमुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, अरे हमको कुछ नहीं चाहिए व्यक्तिगतउन्होंने कहा, हम तो चाहते हैं सब को एकजुट करनाबिहार के मुख्यमंत्री ने कहा कि बैठक में कुछ और पार्टियां भी शामिल होंगी

पटना: मुंबई में होने जा रही इंडिया गठबंधन की बैठक से पहले सियासत गरमायी हुई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संयोजक बनने सहित कई अन्य चीजों को लेकर एनडीए के द्वारा सवाल उठाए रहे हैं। एनडीए के द्वारा सवाल उठाए जाने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि "अरे हमको कुछ नहीं चाहिए व्यक्तिगत, हम तो चाहते हैं सब को एकजुट करना, हम तो शुरू से ना यही बात बोलते थे। इसलिए वह सब क्या सब बोलता है, इससे कोई मतलब नहीं है। उन्होंने साफ-साफ कह दिया कि मैं जा रहा हूं।

नीतीश कुमार ने कहा कि बैठक में कुछ और पार्टियां भी शामिल होंगी। उन्होंने कहा कि वह भाजपा की बातों पर ध्यान नहीं देते हैं। वो लोग क्या बोलते हैं उसका कोई मतलब नहीं है। उन्होंने कहा कि मुंबई में होनेवाली बैठक में सब तय हो जाएगा।कौन-कहां से चुनाव लड़ेगा, ये सारी बातें अगली बैठक में मिलकर हमलोग तय करेंगे। 

उन्होंने कहा कि भाजपा हमसे डरती है। भाजपा देख रही है कि सभी दलों को एक मंच पर लेकर पहुंच गया है। वो लोग शायद इसलिए परेशान है कि हम लगातार काम कर रहे हैं। हमारा प्रयास कामयाब हो रहा है। इंडिया की एकजुटता से उनको हार नजर आने लगी है। इसलिए शायद हमको लेकर कुछ के कुछ बोलते रहते है। लेकिन हमको कोई फर्क नहीं पड़ने वाला। हमारी कोई महत्वाकांक्षा नहीं है। 

लोहिया पथ चक्र का निरीक्षण करने के दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए ये बातें कही। नेहरू पथ पर लोहिया पथ चक्र का निरीक्षण करने पहुंचे मुख्यमंत्री ने फोन पर अधिकारियों को निर्देश भी दिया। लोहिया पथ चक्र के निर्माण काम को बारीकी से देखा और समझा। सबसे बड़ी बात यह रही कि बगल के सरकारी क्वार्टर को तोड़कर नए सिरे से बनाया जाएगा। मल्टी स्टोरेज बिल्डिंग बनेगी।

इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत के साथ साथ विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद रहे। सीएम ने कहा कि यह काम इसी साल दुर्गापूजा के पहले हो जाना है, इसलिये आये हैं और इसके बगल में जो ये सब बिल्डिंग है वो अस्सी साल पहले की है, इसको भी तोड़कर बनना है। नया बिल्डिंग बनेगा तो अधिक से अधिक लोग रहे सकेंगे।

 

Web Title: On the meeting of 'INDIA Alliance' to be held in Mumbai, CM Nitish Kumar said - We do not want anything personal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे